2027 में पाकिस्तान करेगा SCO समिट की मेजबानी, पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा ऐलान


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को कहा कि उनका देश 2027 में अगले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय राजधानी में इसके लिए तैयारी शुरू करने को कहा.

शरीफ ने रावलपिंडी के रावत इलाके में एक सड़क विकास परियोजना से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.’ उन्होंने शिखर सम्मेलन की तारीख नहीं बताई, जो सदस्य देशों की ओर से आयोजित किया जाता है.

‘इस्लामाबाद को बनाना होगा सुंदर’

शरीफ ने रावलपिंडी के रावत इलाके में एक सड़क विकास परियोजना को संबोधित करते हुए यह बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें आवास बनाने और इस्लामाबाद को सुंदर बनाने की जरूरत है.’ अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी की घोषणा चीन के तियानजिन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है, जहां पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) का मुद्दा उठाया था.

भारत ने इस शिखर सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमला और पाकिस्तान मे पल रहे आतंकवादी संगठनों को लेकर अपनी बात रखी थी. वहीं एससीओ सदस्य देशों ने एक घोषणापत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले की भी कड़ी निंदा की और भारत के कड़े रुख से सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘दोहरे मानदंड’ अस्वीकार्य हैं.

शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान में 3 दिन की छुट्टी

बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार 2024 में एससीओ के शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी की थी. उस समय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि पूरे क्षेत्र को मिलकर एक-दूसरे से बेहतर जुड़ने (कनेक्टिविटी) की ताकत पर काम करना चाहिए और इसमें निवेश करना चाहिए. सरकार ने शिखर सम्मेलन के लिए तीन दिन की छुट्टी घोषित की थी.

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की स्थापना 15 जून 2001 को चीन के शंघाई शहर में हुई थी. इसमें शुरू में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान शामिल थे. भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का पूर्ण सदस्य साल 2017 में बना. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें:- ‘कोई बड़ी बात नहीं, अब देश के सामने मुद्दा वोट चोरी’, PM मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले राहुल गांधी