घिबली के बाद मार्केट में आया नैनो बनाना ट्रेंड, एक-दूसरे से पूछ रहे यूजर्स- भाई ये बला क्या है?

घिबली के बाद मार्केट में आया नैनो बनाना ट्रेंड, एक-दूसरे से पूछ रहे यूजर्स- भाई ये बला क्या है?


Nano Banana Trend: अभी घिबली ट्रेंड का नशा लोगों के सर से उतर ही रहा था कि अब दूसरा ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया है. इस ट्रेंड का नाम है नैनो बनाना ट्रेंड. अगर आप भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन अपनी फ्रेंड लिस्ट में कई ऐसे लोग देखे होंगे जो इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिख रहे हैं.

हर कोई इसे लेकर अलग-अलग तरह के पोस्ट बना रहा है. अब सवाल यह है कि आखिर ये नैनो बनाना ट्रेंड है क्या. और क्यों लोग इसके पीछे इतने दीवाने हो रहे हैं. अगर आपको भी इस ट्रेंड की डिटेल नहीं पता और सोच रहे हैं कि यह इतना वायरल क्यों है. तो चलिए जान लेते हैं इसका पूरा मामला.

क्या बवाल है नैनो बनाना ट्रेंड?

3D मिनिएचर जैसी बहुत सी तस्वीरें देखने के बाद आपके मन में भी ख्याल तो आया होगा. यह सभी लोग एक जैसी तस्वीरें क्यों डाल रहे हैं. दरअसल यह नैनो बनाना ट्रेंड हैं. जो सोशल मीडिया पर चल रही एक नई वायरल वेव है. दरअसल यहगूगल जेमिनी का यूज करके फोटो को 3D मिनिएचर में बदलने की सुविधा है. कोई भी फोटो डालता है तो उसे देखने में यह लगता है कि जैसे उसके फोटो का 3D खिलौने जैसा मिनिएचर है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पहले बाइक गिरी, फिर हेलमेट और उसके बाद बाइक सवार, रॉन्ग साइड निकला और ऑटो से टकरा गया

हालांकि यह सिर्फ एक फोटो होता है. वास्तविक 3D मिनिएचर नहीं. लेकिन अगर किसी को इस बारे में पता ना हो और आप उसे यह फोटो दिखाएंगे. तो उसे लगेगा कि वाकई 3D मिनिएचर बनाया गया है.  घिबली ट्रेंड के तुरंत बाद यह नैनो बनाना भी इंटरनेट पर हर जगह छा गया. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग एक-दूसरे से यही पूछ रहे हैं कि भाई यह क्या चीज है. 

खूब हो रहा है वायरल

अगर आप भी नैनो बनाना ट्रेंड ट्राई करना चाहते हैं. तो गूगल जेमिनी की मदद से यह ट्रेंड आसानी से किया जा सकता है. आपको बस अपनी एक फोटो अपलोड करनी होती है और यह उसे 3D मिनिएचर जैसे फॉर्मेट में बदल देता है. तस्वीर बिल्कुल खिलौने जैसे मिनिएचर फिगर की तरह नजर आती है. 

यह भी पढ़ें: अभी तो आगाज है अंजाम तो… शादी के बाद की रस्मों में भिड़ गए पति पत्नी, वीडियो वायरल

यही वजह है कि यह काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर सोचते हैं कि वाकई कोई छोटा 3D मॉडल बनाया गया है. लेकिन असल में यह सिर्फ एडिटेड फोटो होती है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले… अब दिल्ली मेट्रो में कपल के बीच हुई चिल्लमचिल्ली, वीडियो वायरल