US-India Trade Dispute: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को माना कि भारत पर लगाए गए 50 परसेंट टैरिफ के चलते दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा हुए हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिए गए बयान में भारत पर टैरिफ लगाए जाने को लेकर कहा कि भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगाना आसान काम नहीं था.
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने भारत पर रूसी तेल खरीदने की वजह से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसमें 25 प्रतिशत सामान्य टैरिफ और 25 प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी शामिल है.
‘समझौते के करीब हैं दोनों देश’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में राजदूत पद के लिए सर्जियो गोर को नामित किया है. गोर ने बताया कि अमेरिका ने अगले हफ्ते वॉशिंगटन आने के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है और दोनों देश एक समझौते के करीब हैं. उन्होंने कहा, “हम भारतीय नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने भारत के वाणिज्य और व्यापार मंत्रियों को अगले हफ्ते मुलाकात के लिए बुलाया है. इस दौरान वे राजदूत ग्रीर से भी मिलेंगे. इस बैठक में एक अहम समझौते पर चर्चा होगी. हम अब समझौते से बहुत दूर नहीं हैं और सिर्फ उसकी बारीकियों पर बात चल रही है.”
‘क्वाड समूह को लेकर प्रतिबद्ध है अमेरिका’
सर्जियो गोर ने यह भी दोहराया कि अमेरिका क्वाड समूह (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह समूह बेहद महत्वपूर्ण है और संकेत दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ सकते हैं.
गोर ने आगे कहा, “राष्ट्रपति क्वाड की बैठकों को जारी रखने और इसे और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगली क्वाड बैठक के लिए उनकी यात्रा पर पहले ही बातचीत हो चुकी है.” हाल ही में दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेशों का आदान-प्रदान हुआ, जो संबंधों में सुधार का संकेत देता है.