बच्चों के सामने ही टीचर्स बने WWE फाइटर, क्लासरूम बना अखाड़ा; वीडियो वायरल

बच्चों के सामने ही टीचर्स बने WWE फाइटर, क्लासरूम बना अखाड़ा; वीडियो वायरल


Viral Video: अक्सर सड़क या चौराहे पर लोगों को आपस में झगड़ते, मारपीट करते आपने देखा ही होगा. कभी ट्रैफिक को लेकर, तो कभी आपसी बहस में बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. जब यही नजारा किसी स्कूल में दिखे, वो भी ऐसी जगह जिसे हम शिक्षा का मंदिर कहते हैं तो यह सिर्फ एक चर्चा का विषय ही नहीं, बल्कि समाज के लिए शर्म की बात भी बन जाती है. स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहां बच्चों को संस्कार, अनुशासन और शांति का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन अगर उसी जगह टीचर आपस में लड़ने लगें तो बच्चों के मन पर क्या असर पड़ेगा. 

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी हाई स्कूल में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक ओर जहां क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाई होनी चाहिए थी, वहीं दूसरी ओर वहां हाथापाई का वीडियो सामने आया. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. 

क्या है पूरा मामला?

यह मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के धारासीव सरकारी हाई स्कूल के दो टिचर्स के बीच हुई आपसी बहस और फिर मारपीट का है. वायरल वीडियो के अनुसार, पहले एक टीचर ने अपनी क्लास लेना शुरू कर दी थी. तभी दूसरे टीचर आए और उन्होंने जैसे ही देखा कि पहले टीचर क्लास ले रहे हैं, तो वो गुस्से में आ गए और बहसबाजी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने क्लासरूम के अंदर ही एक दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों टीचर बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान थप्पड़, लात-घूंसे और धक्का मुक्की तक हुई. क्लासरूम जो पढ़ाई का केंद्र होना चाहिए था, वह कुछ ही पलों में कुश्ती का अखाड़ा बन गया. बच्चे घबरा गए और डर के मारे क्लासरूम से बाहर भाग निकले. पूरा मामला स्कूल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो चुका है. 

सोशल मीडिया से लेकर गांव और इलाके तक में चर्चा तेज

इस घटना के बाद न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरा गांव और क्षेत्र में हर ओर चर्चा हो रही है कि जो टीचर बच्चों को अनुशासन सिखाते हैं, वह खुद समय पर स्कूल नहीं आते और पढ़ाई के बीच पर ही हमला कर देते हैं. इस मामले ने शिक्षा व्यवस्था और टीचर्स की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल सामने रख दिया है. वहीं कुछ  लोग ये पूछ रहे हैं कि ऐसे गुरुजी क्या बच्चों को सही शिक्षा दे पाएंगे, क्या बच्चों का फ्यूचर इनके हाथों सेफ रह सकता है. 

यह भी पढ़ें थार वालों तुम्हारा करियर खतरे में है… मार्केट में आ गई ‘मिनी थार’, वीडियो हो रहा वायरल