देवी मंदिर में घुसे हाथी, पहले लगाई परिक्रमा और सिर झुकाकर किया प्रणाम, देखें वायरल वीडियो

देवी मंदिर में घुसे हाथी, पहले लगाई परिक्रमा और सिर झुकाकर किया प्रणाम, देखें वायरल वीडियो


Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार देखी जा रही है. कुमाऊं क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में हाथियों का आना अब आम बात होती जा रही है. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है, जब लालकुआं इलाके में देर रात हाथियों का झुंड दिखाई दिया. यह झुंड अंबेडकर नगर स्थित देवी मंदिर तक पहुंच गया.

हाथियों का झुंड देख मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक कई हाथियों का झुंड मंदिर परिसर में दाखिल हुआ. हाथियों की मौजूदगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. कुछ लोग दूर से इस नजारे को देखने भी पहुंचे. डर और कौतूहल दोनों का माहौल था.


हैरानी की बात यह रही कि हाथियों के इस झुंड ने मंदिर परिसर में कोई तोड़फोड़ नहीं की, बल्कि शांति से वहां पर घूमते रहे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह झुंड मंदिर की परिक्रमा करता हुआ नजर आया. कई लोगों ने यह भी बताया कि हाथी मानो देवी के आगे सिर झुकाते हुए खड़े हो गए हों. यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग चकित रह गए और इसे एक अलग ही अनुभव बताया.

भोजन की तलाश में इलाकों में आते हैं हाथी

काफी देर तक हाथी मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में चहल-पहल करते रहे. इस दौरान प्रशासन या वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन लोगों ने सुरक्षित दूरी बनाकर स्थिति को संभाला.

लोगों का मानना है कि जंगलों में लगातार घटते संसाधनों और  हाथी आबादी वाले इलाकों की ओर आ रहे हैं. खेतों और बस्तियों में पहुंचकर उन्हें आसानी से खाने-पीने की चीजें मिल जाती हैं. यही वजह है कि हाथियों की धमक इन इलाकों में बढ़ती जा रही है.