रेलवे स्टेशन में दो आरोपितों से 24 किलो गांजा बरामद

रेलवे स्टेशन में दो आरोपितों से 24 किलो गांजा बरामद

आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 11:04 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 24 Mar 2024 11:04 PM (IST)

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में जांच के दौरान आरपीएफ ने दो लोगों को 24 किलो गांजा के साथ बरामद किया है। गांजा प्लास्टिक की बोरी में रखे हुए थे। जब सुरक्षा टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो भागने लगे। इस पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरपीएफ को जानकारी मिली कि दो व्यक्ति बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार-पांच में मौजूद हैं। उनके पास मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर प्रभारी भास्कर सोनी, सहायक निरीक्षक टीआर कुर्रे एवं मातहत स्टाफ आरक्षक सुनील कुमार, अजय यादव के साथ प्लेटफार्म पहुंचकर जांच करने लगे। नागपुर छोर पर शौचालय के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार दो व्यक्तियों को देखा गया। उनके पास दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी। जब टीम उनकी तरफ बढ़ने लगी तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे। इस पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने उन्होंने अपना नाम लालचंद निवासी ग्राम ताका पोस्ट शाहगंज थाना शाहगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश और श्याम सिंह उर्फ हल्ले सिंह निवासी ग्राम गुंजी पोस्ट हिन्डोरिया थाना हिन्डोरिया जिला दमोह मध्यप्रदेश बताया। बोरी में रखे सामान के विषय में पूछने पर वह गोलमोल जवाब देने लगे। तब कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों सफेद बोरी में मादक पदार्थ गांजा होना बताया। दोनो बोरी को खोलकर चेक करने पर पहली बोरी में दो सफेद पालीथीन के अंदर 16 किलो मादक पदार्थ गांजा व दूसरी बोरी में एक सफेद पालिथिन के अंदर आठ किलो गांजा जब्त किया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई पूरी कर आरोपितों को जब्त 24 किलो गांजा के साथ शासकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया।