W,W,W आर्यवीर सहवाग की विस्फोटक पारी के बाद एक और खिलाड़ी ने ली हैट्रिक,आधी टीम को भेजा पवेलियन


DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के 39वें मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मैच में दो सितारे चमके, एक ओर पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू में आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की टीम के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ पांच विकेट झटके और आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया.

आर्यवीर सहवाग का डेब्यू

2007 में जन्मे आर्यवीर सहवाग को आखिरकार DPL में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार शुरुआत की और केवल 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को एक मजबूत शुरूआत दी. इस पारी में उनके 4 चौके शामिल रहे. हालांकि उनकी पारी लंबी नहीं चली, लेकिन मैदान पर उन्होंने अपने पिता वीरेंद्र सहवाग जैसी आक्रामकत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

मनी ग्रेवाल का कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई. तीसरे ओवर में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए पहले हार्दिक शर्मा को कैच कराया, फिर लगातार दो गेंदों पर शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की.

उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा गविंश खुराना ने 2 विकेट हासिल किए.

ईस्ट दिल्ली की पारी लड़खड़ाई

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पूरी टीम केवल 93 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 26 रन बनाए. रौनक वाघेला ने 19 और अर्पित राणा ने 17 रन का योगदान दिया. ईस्ट दिल्ली के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और जल्दी आउट हो गए.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. उनकी ओर से युगल सैनी ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जसवीर सेहरावत ने भी 35 गेंदो में नाबाद 37 रन बनाए, जिनमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे. वहीं आर्यवीर सहवाग ने भी 22 रन की आकर्षक पारी खेलकर अहम योगदान दिया.

ईस्ट दिल्ली की ओर से रौनक वाघेला सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए.

सातवीं जीत दर्ज

इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूत पकड़ बना ली है. इस मैच में आर्यवीर का डेब्यू और मनी ग्रेवाल की हैट्रिक काफी चर्चा में रही.