‘रामायण’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. इस ग्रैंड माइथोलॉजिकल फिल्म के बज को देखकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ से रणबीर के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है.
‘रामायण’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा सकती है?
- नितेश तिवारी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बना रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
- कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रामायण- पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है.
- अगर ऐसा होता है तो रणबीर कपूर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
रणबीर कपूर रच सकते हैं इतिहास
- दरअसल अभी तक सिर्फ अल्लू अर्जुन और प्रभास ऐसे दो एक्टर्स हैं जिनकी फिल्में भारत में 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी हैं.
- प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1031 करोड़ रुपए कमाए थे.
- वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 1265.97 करोड़ रुपए है.
‘रामायण’ की स्टार कास्ट
‘रामायण’ में रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. वहीं यश रावण की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान और रवि दूबे लक्ष्मण का रोल अदा करने दिखाई देंगे. इसके अलावा चेतन हंसराज, लारा दत्ता, रकुलप्रीत सिंह, शीबा चड्ढा, इंदिरा कृष्णन, सुरभि दास समेत कई सितारे ‘रामायण’ का हिस्सा हैं.
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर रणबीर कपूर के पास अभी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी. वहीं उनके पास ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ और ‘एनिमल पार्क’ जैसी फिल्में भी हैं. रणबीर कपूर ‘धूम 4’ में भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.