दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह कोई रोमांटिक वीडियो या अजीब हरकत नहीं, बल्कि दो महिलाओं के बीच हुई जोरदार मारपीट है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं एक-दूसरे पर टूट पड़ीं और मामला बाल नोचने से लेकर धक्कामुक्की तक पहुंच गया. वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स अपना सिर पीटने लगे हैं.
दिल्ली मेट्रो में गुत्थम गुत्था हुई महिलाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो की बोगी में एक महिला सीट पर लेटी हुई है और दूसरी महिला उसके ऊपर चढ़कर उसे दबाए हुए है. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो रही है. कभी एक दूसरी के बाल पकड़ती है तो कभी थप्पड़ मारने की कोशिश करती है. आसपास बैठे यात्री इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं. कई लोग बीच-बचाव करने के बजाय इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने में व्यस्त दिखाई देते हैं.
Kalesh between two ladies inside kaleshi Delhi Metro over seat issues pic.twitter.com/tny8m7TSIx
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 23, 2025
घटना किस वजह से शुरू हुई, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के अंदाजे लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह झगड़ा किसी सीट को लेकर हुआ होगा, जबकि कुछ का मानना है कि मामला निजी दुश्मनी का भी हो सकता है.
दिल्ली मेट्रो में आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं
दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. आए दिन यहां यात्रियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कपल्स का रोमांस चर्चा में आता है तो कभी यात्रियों की अजीब हरकतें. लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया, जिससे यात्रियों में खौफ और नाराजगी दोनों देखने को मिली.वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे दीदी समाप्त ही कर दोगी क्या आंटी को, छोड़ भी दो. एक और यूजर ने लिखा…यही वजह है कि मैं दिल्ली मेट्रो को इतना पसंद करता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह दीदी वाह, महफिल जमा दी मेट्रो में.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स