सोचिए, शादी का दिन है. मंडप सज चुका है. फेरे हो चुके हैं. मेहमान तालियां बजा रहे हैं. लेकिन जब विदाई का वक्त आता है, तो सबको चौंकाते हुए दुल्हन खुद अपना मोबाइल निकालती है, ऐप खोलती है और कैब बुक करती है. कोई दिखावटी कार, कोई सजी हुई गाड़ी नहीं. सिर्फ एक आम टैक्सी. और फिर उसी में बैठकर अपने दूल्हे के साथ ससुराल के लिए रवाना हो जाती है. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि एक असली घटना है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. वीडियो में यह अनोखी विदाई देखकर हर कोई दंग है. लोग इसे ‘स्वाभिमान विदाई’ का नाम दे रहे हैं.
विदाई कार नहीं आई तो कैब बुक करके ससुराल चली गई दुल्हन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन शादी के सभी रीति-रिवाजों के बाद विदाई के लिए तैयार खड़ी है. लेकिन जब कोई सजी-धजी कार नहीं आती, तो वह मुस्कुराते हुए अपने मोबाइल से कैब बुक करती है. उसके पास खड़ा दूल्हा भी चुपचाप साथ देता है. दुल्हन फोन पर कैब ड्राइवर से बात करती दिखाई दे रही है, जिसके बाद वो कार ड्राइवर से गाड़ी की पहचान पूछती है. कुछ ही मिनटों में कैब आ जाती है. दुल्हन और दूल्हा बिना किसी ड्रामे के, बिना किसी शिकायत के, उस कैब में बैठते हैं और विदा हो जाते हैं. पास खड़े मेहमान और रिश्तेदार एक पल के लिए हैरान रह जाते हैं, फिर वीडियो वहीं खत्म हो जाता है.
This is so embarrassing to watch.
Bride had to book cab for herself because no one in the groom’s family cared about her. Ruined a special and emotional moment of her vidayi.
And the way he’s smiling, is he even responsibile enough to get married ? pic.twitter.com/KfySNjvDF6
— Matakti aankhein (@prettymoon_23) August 22, 2025
लड़के के घर वाले शादी से नहीं थे खुश?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक यह शादी भले ही पूरी धूमधाम से हुई, लेकिन लड़के के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. इसी नाराजगी के चलते विदाई के लिए कोई कार या सजावट की व्यवस्था नहीं की गई. दुल्हन को यह बात पता चल गई. लेकिन उसने कोई हंगामा नहीं किया. न रोई, न शिकायत की. बल्कि पूरी शांति और आत्मसम्मान के साथ अपना रास्ता खुद चुना मोबाइल निकाला और कैब बुक कर ली. जिसके बाद दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ उसे विदा करके ले गया. वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने की दुल्हन की तारीफ
वीडियो को @prettymoon_23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….इसे कहते हैं नारी, अपने स्वाभिमान और प्यार दोनों को एक साथ निभा लिया. एक और यूजर ने लिखा…बहुत खूब बहन, लोगों का काम है परेशान करना, तुम अपना रास्ता खुद बनाना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है, दिल खुश कर दिया.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स