आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून कुछ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कैमरे के सामने कुछ भी कर जाना, चाहे जगह सार्वजनिक हो या सामने वर्दी में खड़े पुलिसवाले फर्क नहीं पड़ता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक वायरल वीडियो में, जहां एक महिला ने सब हदें पार करते हुए बीच सड़क पर, पुलिसवालों के सामने डांस रील बना डाली. ना कोई शर्म, ना कोई डर. गाड़ी सड़क के बीचोंबीच खड़ी है, पुलिसवाले आसपास खड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे महिला को दुनिया की कोई परवाह नहीं, बस रील बनानी है और फेमस हो जाना है.
महिला ने पुलिस के सामने डांस करते हुए बनाई रील
यह वीडियो किसी शहर के व्यस्त इलाके का लग रहा है, जहां सड़क के बीचोंबीच एक पुलिस की गाड़ी खड़ी है. आसपास कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं, जो किसी ड्यूटी या ट्रैफिक कंट्रोल में लगे दिखाई देते हैं. तभी वहां एक महिला आती है, अपने मोबाइल कैमरे का सेटअप लगाती है और पुलिस की गाड़ी के पास ही डांस करने लगती है. लेकिन डांस कोई सामान्य नहीं है. महिला ने मुर्गा स्टाइल में डांस करना शुरू किया और फिर एक के बाद एक स्टेप्स करती चली गई.
Leave stray dogs, arrest these Reelers 🤣 #SupremeCourt
— V🐧 (@Vtxt21) August 22, 2025
ऐसा लग रहा था जैसे वह रील में डूब चुकी है. वीडियो में पुलिसकर्मी भी एक पल के लिए असमंजस में नजर आते हैं, कुछ ने देखा और नजरें फेर लीं, तो कुछ असहज होकर वहां से हटते दिखे. लेकिन महिला का ध्यान कहीं और ही था कैमरे पर, लाइक्स पर, व्यूज पर.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स बोले, कुत्ते छोड़ो पहले इन्हें लपेटो
वीडियो को @Vtxt21 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अरे कुत्ते बाद में पकड़ना, पहले इन्हें पकड़ो. एक और यूजर ने लिखा….दीदी आपको डर नहीं लगता क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जब तक सोशल मीडिया है लोग ऐसे ही पागल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स