डीयू ने जारी किया स्पॉट राउंड 1 का शेड्यूल, सोमवार से कर सकते हैं आवदेन

डीयू ने जारी किया स्पॉट राउंड 1 का शेड्यूल, सोमवार से कर सकते हैं आवदेन


दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University – DU) में ग्रेजुएशन (UG) एडमिशन 2025 के लिए इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. डीयू ने CSAS स्पॉट राउंड 1 एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन छात्रों को अब तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है.

कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

स्पॉट राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू होंगे. जबकि आवंटन के परिणाम 26 अगस्त की शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी, वे 27 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे. पूरा प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर ऑनलाइन होगा.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

  • इस बार केवल वही उम्मीदवार स्पॉट राउंड में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने CSAS UG एडमिशन के लिए आवेदन तो किया था लेकिन 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है.
  • उन्हें अपने डैशबोर्ड पर जाकर “स्पॉट एडमिशन” विकल्प चुनना होगा और वहां से अपनी कैटेगरी और पसंद के कॉलेज/कोर्स सिलेक्ट करने होंगे.

देखें पूरा शेड्यूल

  • ऑटो-अपग्रेडेड सीट आवंटन की घोषणा:  22 अगस्त 2025, शाम 5 बजे
  • ECA, स्पोर्ट्स और अन्य कोटा आवंटन:  22 अगस्त 2025, शाम 5 बजे
  • सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि:  23 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे
  • कॉलेज द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन और अनुमोदन:  22 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:  23 अगस्त 2025, रात 11:59 बजे
  • रिक्त सीटों की लिस्ट जारी:  24 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे
  • स्पॉट राउंड आवेदन की शुरुआत:  25 अगस्त 2025, शाम 5 बजे
  • स्पॉट राउंड आवंटन की घोषणा:  25 अगस्त 2025, शाम 5 बजे
  • सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि:  27 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे
  • कॉलेज द्वारा सत्यापन:  28 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:  28 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे
  • उन्नत आवंटन की घोषणा:  29 अगस्त 2025, शाम 5 बजे
  • रिक्त सीटों का प्रदर्शन:  28 अगस्त 2025, रात 11:59 बजे
  • सीट स्वीकार करने की आखिरी तारीख:  29 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे
  • सभी प्रक्रियाओं का समापन:  30 अगस्त 2025

कितनी सीटें हैं उपलब्ध?

डीयू के UG एडमिशन में कुल 69 कॉलेज और 79 प्रोग्राम्स के लिए 71,624 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से काफी सीटें अब भी खाली हैं जिन्हें स्पॉट राउंड के जरिए भरा जाएगा.

छात्रों के लिए जरूरी नियम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI