पाकिस्तान की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में हानिया आमिर और माहिरा खान का नाम हमेशा ऊपर आता है. दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से सिर्फ पाकिस्तान में जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों मशहूर अदाकाराओं ने कहां से पढ़ाई की है? आइए जानते हैं…
हानिया आमिर
हानिया आमिर का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उनका जन्म 12 फरवरी 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी, पंजाब में हुआ. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, लेकिन पढ़ाई भी उन्होंने जारी रखी.
उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FAST University) में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया. हानिया ने बीएससी ऑनर्स (Computer Science) की पढ़ाई शुरू की, लेकिन किस्मत उन्हें एक अलग ही रास्ते पर ले जाने वाली थी.
जब वह पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें 2016 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “जनान” में काम करने का मौका मिला. हानिया ने ऑडिशन दिया और सीधे सिल्वर स्क्रीन पर जगह बना ली. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और पूरी तरह एक्टिंग करियर को समर्पित कर दिया.
माहिरा खान
अब बात करते हैं पाकिस्तान की सुपरस्टार एक्ट्रेस माहिरा खान की, जिन्हें “बॉलीवुड” में भी शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से पहचान मिली. माहिरा का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची, सिंध में एक मुहाजिर परिवार में हुआ. उनके पिता हफीज खान ब्रिटिश राज के दौरान दिल्ली में पैदा हुए थे और भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद कराची चले गए.
माहिरा खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई फाउंडेशन पब्लिक स्कूल से की और यहीं से A-Level की डिग्री पूरी की. लेकिन सिर्फ यहीं तक नहीं, बल्कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अमेरिका का रुख किया. वहां उन्होंने सांता मोनिका कॉलेज, कैलिफोर्निया में दाखिला लिया. माहिरा अपने परिवार की पहली लड़की थीं जो अकेले विदेश पढ़ाई करने गईं.
बाद में माहिरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया में इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल… एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI