CSK vs RCB: अजिंक्य रहाणे ने भागते हुए पकड़ी गेंद, फिसलते हुए रचिन को दिया, कुछ ऐसे आउट हुए विराट, वीडियो

CSK vs RCB: अजिंक्य रहाणे ने भागते हुए पकड़ी गेंद, फिसलते हुए रचिन को दिया, कुछ ऐसे आउट हुए विराट, वीडियो

IPL 2024 CSK vs RCB: विराट कोहली मैदान पर खतरनाक हो रहे थे। उनकी नजर बड़ी पारी खेलने पर थीं। लेकिन रहाणे की शानदार फील्डिंग के कारण उन्हें पवेलियन सस्ते में लौटना पड़ा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 22 Mar 2024 10:18 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 22 Mar 2024 11:19 PM (IST)

विराट कोहली लंबी पारी खेल नहीं सके।

HighLights

  1. विराट कोहली की वापसी यादगार नहीं रही।
  2. विराट 21 रन बनाकर आउट हुए।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का आगाज शुक्रवार से हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच खेला गया। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस (35 रन) और रजत पाटीदार (0) को आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल (0) के आउट होने के बाद विराट कोहली और कैमरून ग्रीन ने टीम को संभाला।

अजिंक्य रहाणे की शानदार फील्डिंग

अजिंक्य रहाणे ने फील्डिंग में कमाल कर दिखाया। विराट कोहली मैदान पर खतरनाक हो रहे थे। उनकी नजर बड़ी पारी खेलने पर थीं। लेकिन रहाणे की शानदार फील्डिंग के कारण उन्हें पवेलियन सस्ते में लौटना पड़ा। विराट कोहली ने मुस्तफिजुर की बॉल पर डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला। वहां रहाणे फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने भागते हुए स्टाइड करके बॉल को पकड़ लिया, लेकिन फिसलते हुए बाउंड्री लाइन की तरफ जा रहे थे। ऐसे में अजिंक्य ने तुरंत रचिन रविंद्र की पास बॉल फेंक दी। विराट 21 रन बनाकर आउट हो गए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 35 मुस्ताफिजुर रहमान 1-41
रजत पाटीदार 0 मुस्ताफिजुर रहमान 2-41
ग्लेन मैक्सवेल 0 दीपक चाहर 3-42
विराट कोहली 21 मुस्ताफिजुर रहमान 4-77
कैमरन ग्रीन 18 मुस्ताफिजुर रहमान 5-78
अनुज रावत 48 रनआउट 6-173
  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह