
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. डेजी आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.

डेजी शाह 40 साल की हो गई हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. शादी को लेकर एक्ट्रेस पर घरवाले प्रेशर भी बनाते हैं. जिस बारे में हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बात की.

डेजी ने कहा- मेरे पापा के गुजरने के बाद जो भी इंसान मेरी जिंदगी में आया, उसे लगा कि वही हमारे परिवार का मर्द है. दूसरी तरफ मेरी बहन के पति को भी हमेशा यही लगता था कि वही अकेला आदमी है जो हमारे परिवार के सारे फैसले लेगा. लेकिन मैं बैठकर सोचती थी, नहीं, मैं ही अपने परिवार का मर्द हूं, तुम नहीं.

शादी के बारे में डेजी ने कहा- क्या मुझे शादी के लिए कहा नहीं गया? बिल्कुल कहा गया. मेरे बड़े पापा जो अब दुर्भाग्यवश नहीं रहे. वो ही अकेले थे जिन्होंने मेरी मां और बहन को चुप कराया. वरना सब लोग मेरे पीछे पड़े रहते थे ‘शादी कर लो, शादी कर लो.

मेरे बड़े पापा कहते थे-‘लड़की इंडिपेंडेंट है, अच्छी तरह से सेटल है, और कितनी सेटल होगी? क्या लड़के के आने से ही सेटल होगी?’ उनकी वजह से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि मुझ पर शादी का दबाव डाले.

डेजी ने कहा-अब तो मेरी मां भी कहती हैं- करनी है तो करो, नहीं करनी तो मत करो, कोई दिक्कत नहीं. सवाल मुझपर ही आता है- क्या मुझे शादी करनी है? और जिस तरह के रिश्ते मैं आजकल देख रही हूं, मुझे ईमानदारी से शादी करने का मन ही नहीं है.

उन्होंने कहा- अब मैं क्या करूं? मैंने अपनी जिंदगी वैसे ही सेट कर रखी है. मैं अपनी लाइफ में इतनी सिक्योर हूं कि मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है कि वो मुझे फाइनेंशियल तौर पर कम्प्लीट करे. क्योंकि मैं खुद ही अच्छी-खासी वेल-टू-डू हूं.

डेजी ने कहा- मैंने अपने एग्ज फ्रीज करवाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी एक दोस्त ने मुझे ये सजेस्ट किया था. उन्होंने कहा था कर ले फ्यूचर का नहीं पता है. क्या पता फ्यूचर में तुम्हे बच्चे चाहिए हो. अगर तुम शादी नहीं करती हो तो और अपनी लेगेसी आगे बढ़ाना चाहती हो तो फ्रीज करके रख लो इसमें कोई हार्म नहीं है.
Published at : 22 Aug 2025 01:05 PM (IST)
Tags :
Daisy Shah Eggs Freeze