दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बच्चे को सूसू करा रहे थे पापा, शख्स ने बना लिया वीडियो, हो गया वायरल

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बच्चे को सूसू करा रहे थे पापा, शख्स ने बना लिया वीडियो, हो गया वायरल


दिल्ली मेट्रो की चमचमाती ट्रेनें और व्यवस्थित प्लेटफॉर्म्स जहां रोज लाखों यात्री सफर करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाकर दूसरों के लिए खतरा बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने मासूम बच्चे को मेट्रो की पटरियों पर टॉयलेट कराता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो देखकर न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लोग हैरान और गुस्से में हैं, क्योंकि ऐसा व्यवहार न केवल गैर जिम्मेदारी है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा पैदा करता है. इंटरनेट के गलियारों में अब इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर बच्चे तो टॉयलेट कराने लगा शख्स

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और उसका बच्चा उसी जगह टॉयलेट कर रहा है. आसपास के लोग हैरानी से देखते रह जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता. इसी दौरान एक अन्य शख्स आता है, जो इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को रिकॉर्ड करने लगता है. वह वीडियो बनाते हुए उस व्यक्ति को डांटता है और कहता है कि यह बेहद गलत और शर्मनाक हरकत है. वो शख्स साफ शब्दों में कहता है, “आप गैर जिम्मेदार नागरिक हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. इसके बाद भी शख्स अपने बच्चे को नहीं रोकता और उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आती.

दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो का है मामला

मामला दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन का है जहां ये शख्स अपने बच्चे को पटरियों पर टॉयलेट कराने लगा. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर हमेशा कड़े नियम बनाए गए हैं, लेकिन इस तरह के मामले ये दिखाते हैं कि नियमों का उल्लंघन कहीं न कहीं होता रहता है. मेट्रो पटरियों पर इस तरह की हरकतें न केवल यात्रियों के लिए खतरा पैदा करती हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @TazaTamacha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रही है. एक यूजर ने लिखा…मेट्रो में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है तो बच्चा कहां जाएगा. एक और यूजर ने लिखा…मेट्रो के केवल कुछ ही स्टेशनों पर टॉयलेट की व्यवस्था है ऐसा हर जगह होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये दिल्ली की जनता है, कहीं भी शुरू हो जाती है.