आपको आए दिन कई तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते होंगे, जिनमें लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे फनी और अजीबोगरीब क्लिप खूब वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो डांस के होते हैं. कुछ शादी-ब्याह के और कुछ तो ऐसे कि लोग बार-बार देखकर भी हंसते रह जाते हैं. अभी हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक आंटी ने इंगेजमेंट में ऐसा डांस कर दिया कि वहां मौजूद लोग जान बचाकर भागने लगे. यह वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
आंटी के डांस ने डाली लोगों की जान खतरे में
एक इंगेजमेंट पार्टी चल रही थी. रस्में पूरी होने के बाद परिवार के सभी लोग फोटो खिंचवाने के लिए इकठ्ठा हो रहे थे. तभी माहौल में मौजूद एक आंटी कुछ ज्यादा ही खुश नजर आईं. उनके हाथ में एक फायर गन थी और अचानक उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. डांस के बीच वो फायर गन चलाने लगीं और उससे निकलने वाली चिंगारियां लोगों की ओर उड़ने लगीं.
यह भी पढ़ें: वाह ये डॉग लवर… MCD वाले पकड़कर ले जा रहे थे कुत्ते, शख्स ने खोल दी वैन की कुंडी; वीडियो वायरल
अचानक हालात ऐसे बने कि लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते दिखे. यह नजारा जितना खतरनाक था उतना ही मजेदार भी लग रहा है. इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
आंटी ज्यादा ही खुश हो गई हैं इंगेजमेंट में 🤣🤣 pic.twitter.com/OZjXLDLtNc
— Deepak Sharma (@Dee_29Oct) August 19, 2025
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में बैठा फूड रिव्यू कर रहा था कपल, इतने में तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर- वीडियो वायरल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Dee_29Oct नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के बहुत तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘बूढी समझ के हल्के में ले रहे थी क्या? फायर है मैं.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘जीवन में खुशियां बहुत जरूरी हैं मिले हुए अवसर को जाने न दे यही सिखा रही आंटी जी.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘और करो बुजुर्गों को नये फैशन में शामिल.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘ अब इनको कोई नहीं बुलाएगा कभी किसी भी फंक्शन में.’
यह भी पढ़ें: Video: ये कैसी तानाशाही है? चलती ट्रेन से युवक को बाहर फेंकने लगा पुलिसवाला, सामने आया खतरनाक वीडियो