रेस्टोरेंट में बैठा फूड रिव्यू कर रहा था कपल, तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर- वीडियो वायरल

रेस्टोरेंट में बैठा फूड रिव्यू कर रहा था कपल, तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर- वीडियो वायरल


विदेशी फूड व्लॉगर कपल अपने कैमरे के सामने बैठकर बड़े ही आराम से खाने का रिव्यू कर रहा था. मेज पर सजा था तरह-तरह का खाना और उनके चेहरे पर वही मुस्कान जो हर व्लॉगर अपने दर्शकों को दिखाना चाहता है. लेकिन तभी जो हुआ उसने पूरे माहौल को मिनटों में हंसी से दहशत में बदल दिया. रेस्टोरेंट के बाहर से आती हुई एक कार अचानक तेज रफ्तार में बेकाबू हुई और सीधी आकर उसी कांच से टकरा गई जिसके पीछे ये कपल बैठकर अपना वीडियो शूट कर रहा था. इसके बाद का मंजर बड़ा ही भयावह था जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

रेस्टोरेंट में फूड रिव्यू कर रहे कपल को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पल भर में वहां अफरा-तफरी मच गई. कांच टूटने की आवाज के साथ ही कपल घबराकर अपनी सीट से उछल पड़ा और टेबल के नीचे जा गिरा. वीडियो में उस वक्त का डर साफ नजर आता है जब कुछ सेकंड पहले तक हंसी-मजाक और खाने का टेस्ट डिस्कस कर रहे व्लॉगर अचानक हादसे के बीच फंस गए. रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भी चीखते-भागते दिखे और कैमरे में कैद हुआ ये मंजर अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है. कपल बड़े आराम से वहां बैठा बर्गर खा रहा था, लेकिन जैसे ही पहला बाइट उसने चखा वैसे ही तेज रफ्तार कार ने धावा बोल दिया और हर जगह दहशत के साथ अफरा तफरी मच गई.


उछलकर नीचे गिरा कपल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कपल को एक पल के लिए भी संभलने का मौका नहीं मिला और सब कुछ वहीं धरा का धरा रह गया. पूरा वीडियो फ्रेम टक्कर के बाद कांच ही कांच से भर गया और कपल असंतुलित होकर चेयर से नीचे गिर गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में वक्त नहीं लगा. अब यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल

घबरा गए यूजर्स

वीडियो को ninaunrated नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….हे भगवान ये कितना भयावह था. एक और यूजर ने लिखा…हादसा कभी भी हो सकता है, इंसान कहीं भी सुरक्षित नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कितना खतरनाक सीन है, क्या हाल हुआ होगा बेचारों का.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो