कैसा हो कि सड़क पर एक वैन खड़ी हो और उसमें मासूम कुत्ते बैठे हों जिन्हें वैक्सीनेशन के लिए शेल्टर ले जाया जा रहा हो. माहौल बिल्कुल नॉर्मल हो, लेकिन तभी फिल्मी अंदाज में बाइक से एक शख्स एंट्री मारे और ऐसा कारनामा कर जाए कि देखने वाले दंग रह जाएं. जी हां, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खुद को डॉग लवर बताने वाला शख्स कुत्तों को छुड़ाने के मिशन पर उतर आता है. लेकिन इस तरह की हरकतें गैर जिम्मेदाराना है और विभाग की कार्रवाई में अड़ंगा लगाती हैं. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं.
डॉग वैन का गेट खोलकर भाग गया कथित डॉग लवर!
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही डॉग वैन सड़क किनारे खड़ी थी, तभी बाइक से आया शख्स फटाफट उतरता है और बड़ी चालाकी से वैन की कुंडी बाहर से खोल देता है. कुंडी खुलते ही अंदर बैठे कुत्तों में से एक फुर्ती से बाहर कूद जाता है और मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. हैरानी की बात ये है कि शख्स कुंडी खोलने के बाद बिना रुके तुरंत बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं.
कुछ कह रहे हैं कि ये शख्स सच्चा एनिमल लवर है जिसने मासूम जानवर को आजाद किया, तो वहीं दूसरे लोग इसे लापरवाही बताते हुए कह रहे हैं कि वैक्सीनेशन जानवरों के लिए जरूरी है, ऐसे में ये हरकत खतरनाक भी साबित हो सकती है. कुल मिलाकर, ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है और लोग अब इसे “डॉग वैन वाली कहानी” नाम देकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
भड़क गए यूजर्स, बोले इसका भी वैक्सीनेशन जरूरी
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ऐसे लोगों का भी वैक्सीनेशन जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा…ये लोग खुद को डॉग लवर कहते हैं लेकिन ये पूरी इंसानियत के लिए खतरा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसे पकड़कर जेल भेज देना चाहिए. MCD किसी कुत्ते के साथ गलत नहीं करती है तो फिर ये हरकत क्यों?
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल