रिटायरमेंट की सलाह सुन फैन पर भड़के शाहरुख खान, ट्रोल्स को भी दिया करारा जवाब

रिटायरमेंट की सलाह सुन फैन पर भड़के शाहरुख खान, ट्रोल्स को भी दिया करारा जवाब


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 59 साल की उम्र में भी लीड रोल एक्टर के तौर पर नजर आते हैं. आज भी वो अपनी फिटनेस और स्क्रीन पर एक्शन सीन्स से हर किसी को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक फैन ने शाहरुख को एक्टिंग से रिटायर होने की सलाह दी जिसपर किंग खान भड़क गए. वहीं एक्टर ने ये भी बताया कि कोई उन्हें कितना भी ट्रोल कर ले, उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

दरअसल शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज (16 अगस्त को) Ask SRK सेशन चलाया. इस दौरान एक फैन ने उन्हें सलाह देते हुए कहा- ‘भाई अब उम्र होग गई है, रिटायरमेंट ले लो. दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो.’ इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया- ‘भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए, फिर कुछ अच्छा सा पूछना. तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज.’

‘शब्द मुझे कभी चोट नहीं पहुंचा सकते’
Ask SRK सेशन के दौरान एक दूसरे फैन ने शाहरुख खान से पूछा- ‘कौन सी चोट ज्यादा तकलीफ देती है, जिम की चोट या ट्विटर पर ट्रोल पढ़ना? ‘इस पर जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा- डम्बल और एक्शन मेरी हड्डियां तोड़ सकते हैं. लेकिन शब्द मुझे कभी चोट नहीं पहुंचा सकते. मैं अपने दिल के संगीत को सुनने में बहुत बिजी हूं यार.’

शाहरुख ने दिया बड़ा अपडेट
शाहरुख खान ने इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग और अपनी हेल्थ, दोनों पर अपडेट दिया. एक फैन ने पूछा- ‘आपकी अगली फिल्म कब आ रही है?’ इस पर सुपरस्टार ने जबाव दिया- ‘कुछ अच्छे शॉट किए हैं.जल्द ही फिर से शुरू करूंगा. सिर्फ लेग शॉट होंगे, फिर ऊपरी बॉडी के शॉट होंगे. इंशाअल्लाह जल्दी खत्म हो जाएगा. सिद्धार्थ आनंद इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. अब वो ‘किंग’ में दिखाई देंगे जिसे सिद्धार्त आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखेंगी. इसके अलावा सुपरस्टार अपने बेटे की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी दिखेंगे.