सनी देओल को बहन ने बांधी राखी, एक हुए नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़, देखें बॉलीवुड सितारों का रक्ष

सनी देओल को बहन ने बांधी राखी, एक हुए नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़, देखें बॉलीवुड सितारों का रक्ष


बॉलीवुड सितारों ने भरपूर एक्साइटमेंट के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया. सेलेब्स ने अपने भाई-बहनों के साथ राखी का त्योहार मनाते हुए तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. सनी देओल, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन से लेकर टोनी कक्कड़ तक की अपनी बहनों से राखी बंधवाते हुए फोटोज सामने आए हैं. वहीं अनुपम खेर को उनकी भाभी ने राखी बांधी.

सनी देओल ने बहन संग शेयर की फोटो
रक्षाबंधन पर सनी देओल ने अपनी बहन विजेता के साथ तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में एक्टर अपनी बहन को गले लगाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपनी राखी भी फ्लॉन्ट करते दिखे. तस्वीर के साथ कैप्शन में सनी देओल ने लिखा- ‘बहनों, खुश रहो. तुम मेरी ताकत हो. हैप्पी रक्षाबंधन, ढेर सारा प्यार.’


सैफ को सोहा ने बांधी राखी
सैफ अली खान ने बहन सोहा अली खान के साथ रक्षाबंधन मनाया. सोहा की बेटी इनायत ने भी अपने कजिन इब्राहिम अली खान को राखी बांधी. सोहा ने राखी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘प्यार और हिफाजत के लिए, हैप्पी रक्षाबंधन.’ 


कार्तिक आर्यन ने बहन को बताया-ATM
कार्तिक आर्यन को भी उनकी बहन कृतिका तिवारी ने राखी बांधी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है जिनमें एक्टर अपनी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘दुनिया की सबसे बड़ी बहन. अपने एटीएम के साथ. हैप्पी राखी.’


सोनू का नेहा-टोनी से पैचअप
सिंगर सोनू कक्कड़ ने बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से अपने रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया था. हालांकि रक्षाबंधन पर वो नेहा और टोनी के साथ नजर आईं. उन्होंने टोनी को राखी भी बांधी और एक साथ जमकर पोज भी दिए. 


सनी लियोनी ने भाई संग शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपने भाई संदीप को राखी बांधकर त्योहार मनाया. उन्होंने भाई को राखी बांधते और उन्हें मिठाई खिलाते हुए कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. फोटोज में सनी के बच्चे भी अपनी राखी फ्लॉन्ट करते नजर आए.


अनुपम खेर को भाभी ने बांधी राखी
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को उनकी बहनों की तरफ से उनकी भाभी रीमा खेर ने राखी बांधी. इस दौरान एक्टर के भाई राजू खेर उन्हें चिढ़ाते और उनके साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आए. अनुपम खेर ने रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर अपनी भाभी को नोटों की गड्डी भी दी.


‘बहनों की जय हो…’
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘हर साल की तरह इस बार भी रीमा भाभी ने अपनी तरफ से और मेरी सारी बहनों की तरफ़ से मुझे राखी बांधी. बहुत ही सुखद अनुभूति होती है जब परिवार के सभी सदस्यों के बीच में ऐसे रीति रिवाज त्योहार की तरह मनाया जाए. वो बात अलग है कि निक्कर वाले बाबा आज भी फुल पैंट नहीं पहने और एक ही मंत्र को बार बार दोहराते रहे. माता जी की नजर मुझ से ज्यादा मिठाई के डब्बे पर थी और बाकी सब सदस्य मजे ले रहे थे. धन्यवाद रीमा! आपके प्यार और आदर के लिए. बहनों की जय हो. हैप्पी रक्षाबंधन.’