Gwalior T20 Match: ग्वालियर में भारत बांग्‍लादेश मैच युवा खिलाड़ियों की होगी परीक्षा

Latest NewsGwalior T20 Match: ग्वालियर में भारत बांग्‍लादेश मैच युवा खिलाड़ियों की होगी परीक्षा

भारत बांग्‍लादेश के बीच होने वाले पहले टी 20 मैच में दो खिलाड़‍ियों को छोड़कर सभी नए खिलाड़ी हैं। इन सभी खिलाड़‍ियों की ग्‍वालियर में परीक्षा होगी। इस मैच में राजधानी एक्‍सप्रेस मयंक यादव का पदार्पण हो सकता है। साथ ही अभ्‍यास में हार्दिक व शिवम दुबे नजर नहीं आए।

By Rajdil Shivhare

Publish Date: Solar, 06 Oct 2024 08:45:56 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 01:35:04 PM (IST)

शंकरपुर स्‍टेडियम में अभ्‍यास करते खिलाडी।

HighLights

  1. मयंक यादव को मिल सकता है पदार्पण का अवसर
  2. शिवम दुबे की जगह तिलक वर्मा को बुलावा
  3. अभ्यास सत्र से एक दिन पहले यहां आए शिवम दुबे भी नजर नहीं आए

राजदिल शिवहरे. नईदुनिया ग्वालियर(Gwalior T20 Match)। 14 वर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए ग्वालियर तैयार है। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज में अपनी तेज गेंदबाजी के कारण क्रिकेट जगत का ध्यान खींचने वाले मयंक यादव को पदार्पण का अवसर मिल सकता है। वहीं, अन्य युवा खिलाड़ियों की भी इस टूर्नामेंट के दौरान कड़ी परीक्षा होगी।

मयंक ने इस वर्ष की शुरुआत में आइपीएल में लगातार 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की गेंदबाजी कर ध्यान अपनी ओर खींचा था लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था। अमूमन किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है, लेकिन 22 वर्षीय मयंक को उनके विशेष कौशल के कारण भारतीय टीम में जगह दी गई है।

बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज में अगर उन्हें पदार्पण का अवसर मिलता है तो यह देखना होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आइपीएल प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं या नहीं। मयंक के अलावा दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी भारत की ओर से पदार्पण का अवसर मिल सकता है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, रिषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के विरुद्ध टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है।

केवल कप्तान सूर्यकुमार यादव और आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल दो अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके अलावा टी20 विश्व कप की विजेता टीम में शामिल रहे शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का यह अच्छा अवसर है। अभिषेक ने जिंबाब्वे के विरुद्ध शतक लगाया था।

बांग्लादेश के विरुद्ध उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। रियान पराग को जुलाई के बाद भारत की ओर से छह टी20 मैच में खेलने का अवसर मिला है, लेकिन वह इनमें आइपीएल जैसी फार्म नहीं दिखा पाए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज से वापसी करेंगे। रवि बिश्नोई टीम में शामिल दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर हैं। वहीं, बांग्लादेश को अपने स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलने की आदत डालनी होगी।

शाकिब ने पिछले महीने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को दोनों मैच में हराया था, लेकिन उसकी टी20 टीम के अधिकतर खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थे। शनिवार को दोपहर में बांग्लादेश टीम और शाम को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास कर तैयारियों को विश्राम दिया। हालांकि अभ्यास सत्र में हार्दिक पांड़या नहीं दिखे। अभ्यास सत्र से एक दिन पहले यहां आए शिवम दुबे भी नजर नहीं आए।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles