IND vs PAK: कुछ घंटे बाद आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, आखिरी बार कब भिड़ी थी दोनों टीमें, कौन जीता था?

CricketIND vs PAK: कुछ घंटे बाद आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, आखिरी बार कब भिड़ी थी दोनों टीमें, कौन जीता था?

नई दिल्ली. वूमेंस टी20 विश्व कप में आज 6 अक्टूबर को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच का इंतजार करोड़ों भारतीयों को लंबे समय से था. क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच 3:30 बजे से शुरू होगा. कौन जीतेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को पिछले टी20 मैच में हराया था. उससे लगता है कि भारत यहां बाजी मार सकता है.

आखिरी बार दोनों टीमें वूमेंस एशिया कप में भिड़ी थी. भारत ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की थी. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराया था. पाकिस्तानी महिला टीम ने टॉस जीता. कप्तान निदा डार ने पहले बैटिंग का फैसला लिया लेकिन उनकी बैटर उम्मीद पर खरी नहीं उतरीं. उनके 3 खिलाड़ी ही 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए.

IND vs BAN: 6 से शुरू होगी टी20 सीरीज, कब और कहां देख पाएंगे भारत-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें डिटेल्स

नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम 108 रन ही बना सकी. अब चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 45 और शेफाली वर्मा ने 40 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं. भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वह जीत नहीं सकी थी. श्रीलंका 2024 का चैंपियन बना था.

भारत की टी20 टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, यास्तिका भाटिया, एस सजना, दयालन हेमलता और राधा यादव

पाकिस्तान की टी20 टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, सैयदा अरुब शाह, सदफ शमास और तस्मिया रुबाब

Tags: India Vs Pakistan, Indian Womens Staff

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles