Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के बेड़ा रोटेला क्षेत्र स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में बुधवार शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. चट्टानों से उतरते वक्त एक बछड़े पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. उसने बछड़े की गर्दन को जबड़ों में दबोच लिया और उसे शिकार बनाने ही वाला था कि तभी कुछ ऐसा हुआ जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
दो गायों ने मिलकर बचाई बछड़े की जान
पास ही मौजूद दो गायों ने जैसे ही बछड़े की चीख सुनी, वे बिना एक पल गंवाए दौड़ पड़ीं. उनमें से एक गाय बछड़े की मां थी, जिसने बिना किसी डर के सीधे तेंदुए की ओर दौड़ लगाई. दूसरी गाय ने भी उसका साथ दिया. दोनों ने मिलकर तेंदुए को घेरने की कोशिश की, जिससे घबराकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ.
वायरल वीडियो राजस्थान के पाली के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया का है. यहां तेंदुए ने गाय के बछड़े पर हमला कर किया, लेकिन दो गायों ने उसे बचा लिया. pic.twitter.com/Q2cmRwNDeI
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 3, 2025
यह पूरी घटना करीब 12 सेकंड तक चली और उस वक्त कुछ पर्यटक सफारी के लिए मौके पर मौजूद थे. उन्होंने यह पूरी घटना देखी और कैमरे में कैद भी कर ली. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुए का हमला कितना खतरनाक था, लेकिन गायों की बहादुरी ने बछड़े की जान बचा ली.
मां की ममता की मिसाल बनी गाय
ग्रामीणों ने बताया कि बछड़ा थोड़ा घायल हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई, जो गायों की तुरंत प्रतिक्रिया और साहस के कारण संभव हो सका. पर्यटक इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए और सभी ने गायों की ममता और वीरता की तारीफ की. जवाई का यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इसे “मां की ममता की मिसाल” बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे