T20 Ladies’s World Cup: बड़ी हार से भारत का बिगड़ा समीकरण, 1 हार और सेमीफाइनल से हो सकता है बाहर

CricketT20 Ladies's World Cup: बड़ी हार से भारत का बिगड़ा समीकरण, 1 हार और सेमीफाइनल से हो सकता है बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम महिला टी20 विश्व कप में खिताब जीतने के इरादे से उतरी है. टीम को पहले ही मुकाबले में बड़ी हार मिली जिससे सेमीफाइनल की राह मुश्किल होती नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 161 रन का पीछा करते हुए महज 102 रन पर सिमट गई. टू्र्नामेंट का आगाज 58 रन की हार से करने का नुकसान भारत को नेट रन रेट में हुआ है जिसकी वजह से उसके लिए आगे के बचे मुकाबलों में 1 हार का मतलब होगा आगे की राह दूसरे के भरोसे तय करना.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक और टी20 विश्व कप में खेलने उतरी भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टीम को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से मुंह की खानी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन के 57 रन की बदौलत 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन और सूजी बेट्स ने 27 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 2 विकेट जबकि अरूंधति रेड्डी और सोभना आशा ने 1-1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में महज 102 रन पर ऑलआउट हो गई.

बड़ी हार से लगा झटका
न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की बड़ा हार ने भारतीय टीम को जोरदार झटका दिया है. टीम इंडिया का नेट रन रेट -2.900 हो चुका है. जो इस वक्त 1 मैच खेल चुकी ग्रुप ए की टीमों में सबसे कम है. भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम है. भारतीय टीम ने अगर 102 रन पर ऑलआउट होने की जगह कुछ रन बनाकर स्कोर न्यूजीलैंड के करीब पहुंचाया होता तो नेट रन रेट का मामला इतना खराब ना होता.

पाकिस्तान से अगला मैच, 1 हार बिगाड़ देगा समीकरण
भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहती है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम पहला मैच हार चुकी है और अगर लगातार दूसरी हार मिली तो उसके वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे. भारत का नेट रन रेट खराब है लिहाजा दो हार के बाद बाकी बचे दो मैच में बहुत बड़ी जीत से भी उसकी जगह सीधा सेमीफाइनल में नहीं बनेगी. उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 16:50 IST

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles