Navratri: सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, ग्राउंड रिहर्सल में थिरक उठे बैरागढ़ के युवा

Latest NewsNavratri: सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, ग्राउंड रिहर्सल में थिरक उठे बैरागढ़ के युवा

सुंदरवन गार्डन में सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की ग्राउंड रिहर्सल में पार्टिसिपेंट्स पूरे जोश व उत्साह में गरबा व डांडिया रास करते नजर आए। आज गरबा महोत्सव के शुभारंभ समारोह में महामंडलेश्वर दादूजी महाराज, अभिनेत्री महक और जैकी वाधवानी शिरकत करने आएंगे।

By dilip mangtani

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 12:05:38 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 12:05:38 PM (IST)

गरबा की रिहर्सल करते प्रतिभागी। -नवदुनिया

HighLights

  1. सुंदरवन गार्डन में होगा चारदिवसीय गरबा महोत्सव।
  2. सिंधी मेला समिति करवा रही सांस्कृतिक गरबा महोत्सव।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सिंधी समाज का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव आज शनिवार को हलालपुर के सुंदरवन गार्डन में शुरू होगा। बीती रात गार्डन में ग्राउंड रिहर्सल के दौरान हजारों युवा मां अंबे के भक्ति गीतों पर झूम उठे।

सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की ग्राउंड रिहर्सल में पार्टिसिपेंट्स पूरे जोश व उत्साह में गरबा व डांडिया रास करते नजर आए। जैसे-जैसे म्यूजिक की आवाज तेज होती गई, वैसे वैसे युवाओं की थिरकन भी बढ़ती गई। गरबा के बाद डांडिया रास के साथ इस सांस्कृतिक गरबे की प्रैक्टिस खत्म हुई।

सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि गार्डन में इस एक दिवसीय ग्राउंड प्रैक्टिस का आयोजन किया गया था। इसमें सभी पार्टिसिपेंट्स ने इस पल को खूब इंजॉय किया। शनिवार शाम सात बजे से इस सांस्कृतिक सिंधी गरबे का 4 दिवसीय मुख्य समारोह शुरू होगा।

ये विशेष मेहमान आएंगे

पहले दिन महामंडलेश्वर दादूजी महाराज (शनि साधक) जी, धारावाहिक ‘नागिन’ फेम एवं फिल्म कलाकार महक चहल, अहमदाबाद से मंकी मैन (जैकी वाधवानी) विशेष रूप से इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। आज शाम को मां अंबे की पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ होगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles