IPL 2024 CSK vs RCB: चेन्नई और बेंगलुरु की ओपनिंग मैच में टक्कर, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम11 टीम

IPL 2024 CSK vs RCB: चेन्नई और बेंगलुरु की ओपनिंग मैच में टक्कर, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम11 टीम

IPL 2024 CSK vs RCB Match Preview: आईपीएल सीजन 17 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मुकाबला 22 मार्च को रात 8 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में होगा। 66 दिन चलने वाले आईपीएल में दस टीमें 74 मैच खेलेंगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 21 Mar 2024 05:59 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 21 Mar 2024 06:04 PM (IST)

IPL 2024 CSK vs RCB Match Preview

HighLights

  1. आईपीएल सीजन 17 शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
  2. आरसीबी और सीएसके के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
  3. मैच 22 मार्च को रात 8 बजे शुरू होगा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 CSK vs RCB Match Preview: एक बार फिर सज गया है इंडियन प्रीमियर लीग का स्टेज। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। चेन्नई 2023 में आईपीएल की 5वीं बार चैंपियन बनी। वहीं, आरसीबी का सपना एक बार फिर टूट गया और प्लेऑफ का टिकट भी कटवा नहीं पाएं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की टक्कर हमेशा देखने लायक होती है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज कुछ दिनों से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में फैंस को दोनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में कीवी तड़का लगाते हुए रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं बेंगलुरु एक बार फिर वह किसी अच्छे स्पिनर को अपने टीम का हिस्सा नहीं बना पाएं। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का भार होगा। साथ ही कैमरन ग्रीन से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद सिराज की टक्कर इस मैच का रूख तय कर सकती है। सिराज पावरप्ले के दौरान आरसीबी के सबसे बड़े हथियार है। लेकिन चेन्नई की रन मशीन के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। इस तेज गेंदबाज ने 6 पारी में गायकवाड़ के हाथों 9 चौके खाए हैं। वहीं, सिर्फ एक बार सीएसके के सलामी बल्लेबाज को आउट कर पाएं हैं।

naidunia_image

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेट रिकॉर्ड (IPL CSK vs RCB Head To Head Report)

2008 के बाद से दोनों टीमों का 31 आईपीएल मैचों में आमना-सामना हुआ है। जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 21 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी 10 बार जीती है। एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है।

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सीएसके बनाम आरसीबी रिकॉर्ड (IPL CSK vs RCB Report in MA Chidambaram Stadium)

चेपॉक के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई और आरसीबी का 8 बार मुकाबला हुआ है। जिसमें सीएसके ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। बेंगलुरु की एकमात्र जीत 2008 में हुई थी।

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सीएसके का रिकॉर्ड (IPL CSK Report at MA Chidambaram Stadium)

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कुल 64 मैच खेले हैं। जिनमें से 45 में जीत हासिल की है। अब तक 18 मैच हारे हैं जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम का हाई स्कोर 246 और न्यूनतम स्कोर 109 रन है।

naidunia_image

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आरसीबी का रिकॉर्ड (IPL RCB Report at MA Chidambaram Stadium)

आरसीबी ने यहां 12 मैच खेले हैं। जिनमें से पांच जीते और सात हारे हैं। टीम का हाईस्कोर 205 और न्यूनतम 70 रन है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट (IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report)

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच एम चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर बॉल काफी स्लो रहती है। बल्लेबाजों को बड़े ध्यान से बल्लेबाजी करनी पड़ती है। चेन्नई का पिछले सीजन की पहली पारी का औसत 170 रन था। यहां जो भी टीम टॉस जीतती है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 30 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वेदर रिपोर्ट (IPL 2024 CSK vs RCB Climate Report)

आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में बारिश विलेन नहीं बनेगी। दिन का तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, रात का तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है। शुक्रवार को बारिश की संभावना शून्य प्रतिशत है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 CSK vs RCB Possible Enjoying XI)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह