अलग ही ब्रीड है भाई! 2000 का कटा चालान तो पुलिस के सामने ही स्टंट करने लगा शख्स- वीडियो वायरल

अलग ही ब्रीड है भाई! 2000 का कटा चालान तो पुलिस के सामने ही स्टंट करने लगा शख्स- वीडियो वायरल


आजकल कुछ लोग चालान को सजा नहीं बल्कि शो-ऑफ का मौका समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक हाईवे पर खड़ी पुलिस फोर्स के सामने ही अपनी बाइक से स्टंट करने लगा. बात यहीं तक रहती तो गनीमत थी, लेकिन जनाब ने चालान करने के बाद बाइक हवा में उड़ाई और फिर एक पहिए पर बाइक दौड़ाने लगे. पूरी पुलिस टीम तमाशबीन बनी खड़ी रही. न कोई दौड़ा, न टोका. वीडियो देख कर लोग कह रहे हैं: “ये स्टंटमैन है या चालान का बदला लेने वाला हीरो?”

चालान कटने के बाद पुलिस के सामने ही स्टंट करने लगा शख्स!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे के किनारे पुलिस की कई गाड़ियां खड़ी हैं. पास ही कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं. तभी वहां एक युवक अपनी स्पोर्ट्स बाइक से आता है और बाइक पर एक पहिए का करतब दिखाने लगता है. वो न सड़क की फिक्र करता है, न ट्रैफिक की. बस गुस्से में अपनी बाइक को एक बार दाएं, एक बार बाएं घुमाता है और स्टंट दिखाता है. पुलिसकर्मी वहीं चुपचाप खड़े सब देख रहे होते हैं, जैसे ये कोई फिल्म का शूट चल रहा हो.

बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ देर पहले ही ट्रैफिक नियम तोड़ा था, जिसके बाद पुलिस ने उसका 2000 रुपये का चालान काटा. लेकिन चालान मिलने पर जनाब ने अफसोस जताने की जगह स्टंट दिखाने का मन बना लिया. चालान की पर्ची जेब में डाली और पुलिस वालों के सामने ही बाइक को हवा में उठा दिया. अब ये करतब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. लोग हैरान हैं कि कानून तोड़ने वाले को इतनी छूट कैसे मिल रही है?

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स ने कर दी मौज

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये भाई तो पगला गया है, आपको ऐसा कुछ नहीं करना है. एक और यूजर ने लिखा…2 हजार में इसे पूरे दिन हुड़दंग मचाने का लाइसेंस किसने दिया? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पगला गया है बच्चा, खुद की जान ही मुसीबत में डाल रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन