इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो

इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर एक और वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है, लेकिन इस बार वजह हंसी नहीं, हैरानी और थोड़ी बहुत घिन भी है. वायरल वीडियो एक ट्रेन का है, जिसमें एक शख्स ऐसी हरकत कर रहा है जिसे देखकर लोग बोले “भाई, अब तो शरम भी ट्रेन पकड़कर कहीं और निकल गई है.” दरअसल, वीडियो में एक आदमी ट्रेन की खिड़की पर खड़ा होकर बिल्कुल बेझिझक अंदाज में पेशाब करता नजर आ रहा है. न उसे सामने खड़े लोगों की परवाह है, न कैमरे की. वो तो जैसे किसी पहाड़ी झरने की धुन में मगन है.

खिड़की पर खड़ा हो टॉयलेट करने लगा शख्स, यूजर्स हैरान

वीडियो में साफ दिखता है कि ट्रेन चल रही है, आसपास पैसेंजर्स हैं, कुछ लोग मोबाइल से रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं. लेकिन ये ‘मल मूत्र वीर’ टाइप इंसान खिड़की पर खड़े होकर पेशाब किए जा रहा है. न कोई शरम, न कोई टेंशन. जैसे उसे ट्रेन के कोच और टॉयलेट का अंतर ही नहीं पता. लोग पहले तो शॉक में थे, फिर वीडियो बनाने लगे और अब सोशल मीडिया पर यही वीडियो वायरल हो चुका है. कुछ यूजर्स ने इस ‘फ्री-फ्लो फेलो’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा “ये है भारतीय रेलवे की नई बायो-टेक्नोलॉजी.. खिड़की टॉयलेट सिस्टम.” वहीं एक और यूजर बोला.. “भाई को टॉयलेट सीट के अलावा सब जगह टॉयलेट लगती है.” कुछ लोगों ने तो रेलवे से शिकायत करने की बात भी कही है कि ऐसी हरकतों से यात्रा का अनुभव दिन पर दिन शर्मनाक होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

खिड़की योद्धा आपके साथ भी कर सकता है सफर

ये वीडियो दिखाता है कि सार्वजनिक जगहों पर शिष्टाचार किस कदर खत्म हो गया है. जहां एक तरफ कुछ लोग सभ्यता का पालन करते हैं, वहीं कुछ ऐसे ‘खिड़की योद्धा’ भी हैं जो पूरी व्यवस्था की ऐसी की तैसी करने पर तुले हैं. रेलवे की ओर से फिलहाल इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस शख्स की पहचान कर उस पर कार्रवाई हो. तो अगली बार जब आप ट्रेन में खिड़की के पास बैठें, तो एक बार ध्यान से देख लीजिएगा कि कहीं कोई ऐसा ‘महापुरुष’ फिर से उस जगह को पर्सनल टॉयलेट ना समझ ले.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन