अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों के साथ-साथ बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. वे बीते दिनों टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भिड़ गए थे. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भयंकर बहस हुई थी. अब ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को निशाने पर लिया है. ट्रंप ने ओबामा को लेकर एक एआई वीडियो शेयर किया है. इसमें ओबामा को हथकड़ी पहनाकर नीचे गिराते हुए दिखाया गया है.