इनकी छोटे बजट की फिल्में भी झटके में कमाती हैं 100 करोड़, न तो ये दीपिका हैं और न ही आलिया

इनकी छोटे बजट की फिल्में भी झटके में कमाती हैं 100 करोड़, न तो ये दीपिका हैं और न ही आलिया


मृणाल ठाकुर अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि वो जल्द ही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा है. 

मृणाल इस फिल्म में लीड रोल में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.

टीवी सीरियल से की थी शुरुआत

मृणाल ठाकुर का सफर आसान नहीं था. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां’ से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान जी टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली थी. उस शो में उन्होंने बुलबुल नाम का किरदार निभाया था, जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ भी की थी. उन्होंने फिर यहां से एक्टिंग को बारीकी से सीखा और फिर धीरे-धीरे अपना रास्ता फिल्मों की ओर मोड़ लिया. 

टीवी से शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर अब फिल्मों में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैग्राउंड के अपने दम पर इस मुकाम को हासिल किया है और आज ये बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हैं. तो चलिए इसी बात पर अब बात करें इनकी उन फिल्मों की जिसमें इनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया.


इनकी छोटे बजट की फिल्में भी झटके में कमाती हैं 100 करोड़, न तो ये दीपिका हैं और न ही आलिया, फिर से वापस आ रही हैं

सीता रमम

तेलुगू फिल्म सीता रमम मृणाल की पहली साउथ फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने सीता और राजकुमारी नूरजहां का डबल रोल किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग और अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

सिर्फ 30 करोड़ के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सैक्निल्क के मुताबिक, 94.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2022 में आई इस फिल्म से उन्हें साउथ में भी एक मजबूत पहचान मिली. 

इनकी छोटे बजट की फिल्में भी झटके में कमाती हैं 100 करोड़, न तो ये दीपिका हैं और न ही आलिया, फिर से वापस आ रही हैं

सुपर 30

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने ‘सुपर 30’ से एंट्री की थी, जिसमें वह ऋतिक रोशन के लव इंट्रेस्ट के रोल में दिखी थी. उनका रोल इस फिल्म में भले ही छोटा क्यों न हो पर काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 146.94 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली .  


इनकी छोटे बजट की फिल्में भी झटके में कमाती हैं 100 करोड़, न तो ये दीपिका हैं और न ही आलिया, फिर से वापस आ रही हैं

हाय नन्ना

हाय नन्ना तेलुगू की एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें मृणाल ने एक्टर नानी के साथ काम किया. इस फिल्म में उन्होंने एक मां और प्रेमिका दोनों के जज्बातों को बड़े ही खूबसूरती से पेश किया . इस फिल्म में उनकी सादगी और एक्सप्रेशन दोनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक कुल 76.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


अब फैंस की नजरें इनकी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पर हैं. अगर ये फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है, तो इसे किसी भी हाल में अपने बजट से ज्यादा की कमाई करनी होगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन