पिकनिक के खुशगवार पल कब खौफ में बदल जाएं, कोई नहीं जानता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक दिल दहला देने वाला वीडियो इस वक्त हर किसी को झकझोर रहा है. वीडियो में एक परिवार पानी के किनारे मस्ती करता दिख रहा है, लेकिन तभी एक छोटी सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना में बदल जाती है. तस्वीर खिंचवाते वक्त एक मासूम बच्ची का पैर फिसलता है और वो तेज बहाव वाले पानी में जा गिरती है. कुछ ही सेकंड में हंसी की जगह चीख-पुकार मच जाती है, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते मदद पहुंच गई और बच्ची की जान बच गई.
पानी में बहने लगी छोटी सी बच्ची
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार झील या नदी जैसे किसी प्राकृतिक स्थान पर पिकनिक मनाने पहुंचा है. पूरा परिवार एक बड़े से पत्थर पर खड़ा होकर ग्रुप फोटो ले रहा होता है. तभी एक नन्ही बच्ची का पैर फिसलता है और वह सीधे पानी में गिर जाती है. पानी का बहाव तेज होता है और बच्ची कुछ ही सेकंड में दूर बहने लगती है. यह नजारा देख कर वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और तुरंत दौड़कर बच्ची को बचाने की कोशिश करने लगते हैं.
कई बार प्रकृति खोई हुई चीज लौटा देती है ताकि आप दोबारा गलती न करो..
लेकिन अफसोस फिर भी लोग वही गलतियां बार बार दोहराते हैं pic.twitter.com/6ZjOkLRpK8
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 19, 2025
वक्त रहते बचाई जान
परिवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग भी मौके पर इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन असली राहत उस समय मिलती है जब वहां मौजूद पुलिसकर्मी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत एक्शन लेते हैं और पानी से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल खींच लेते हैं. बच्ची को तुरंत किनारे लाया जाता है. वह डरी-सहमी जरूर नजर आती है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित होती है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
भड़क उठे यूजर्स
वीडियो को @NazneenAkhtar23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कई बार प्रकृति लौटा देती है जिससे आप दोबारा गलती ना करें. एक और यूजर ने लिखा…नेचर बार-बार मौका नहीं देती, संभलकर रहें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पानी किनारे कौन जाता है, पगला गए हैं लोग.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल