तीन साल से ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की ओर रूस ने रविवार (20 जुलाई, 2025) को बड़ा कदम बढ़ाया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ शांति वार्ता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन रूस अपने मुख्य उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने कई बार यूक्रेन के साथ समझौते का जल्द से जल्द और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने की इच्छा जताई है. हालांकि, यह एक लंबी प्रक्रिया है, इस पर काफी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. साथ ही यह इतना आसान में भी नहीं है. लेकिन हमारे लक्ष्य पूरी तरह से स्पष्ट हैं और हमारे लिए अपने लक्ष्य को हासिल करना सबसे बड़ा उद्देश्य है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर क्या बोले रूसी अधिकारी?
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया डोनाल्ड ट्रंप के कभी-कभी सख्त और फिजूल की बयानबाजी की आदी हो चुकी है.” उन्होंने इस बात जोर देते हुए कहा, “हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह रूस के साथ यूक्रेन को लेकर शांति समझौता करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”
नए दौर की बातचीत के प्रस्ताव के बाद रूस ने उठाया कदम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब पिछले महीने जून की शुरुआत में शांति वार्ता के रुक जाने के बाद अगले हफ्ते एक नए दौर की बातचीत का प्रस्ताव रखा था.
न्यूज एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के हवाले से कहा कि सुरक्षा काउंसिल के सचिव उमरोव ने कहा है कि शांति वार्ता को लेकर रूसी पक्ष के साथ अगली बातचीत अगले हफ्ते प्रस्तावित की गई है. इसके साथ उन्होंने बातचीत के दौर को तेज करने पर जोर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते रूस को दी थी धमकी
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सोमवार (14 जुलाई, 2025) को यूक्रेन के लिए नए और अतिरिक्त हथियार समर्थन भेजने की शुरुआत की. इसके अलावा, ट्रंप ने रूस को यह धमकी भी थी कि अगर अगले 50 दिनों में मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होता है, तो रूस के निर्यात को खरीदने वालों पर भी प्रतिबंध लगा देंगे.
यह भी पढ़ेंः UK और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के साथ FTA का हो सकता है ऐलान