क्या भारत की महिला क्रिकेट टीम में खेल सकती हैं ट्रांस वुमन अनाया बांगर? जानें ICC का नियम


भारत के दिग्गज क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने पिछले वर्ष ‘जेंडर चेंज’ करवाया था. अब उन्हें अनाया बांगर (Anaya Bangar News) के नाम से जाना जाता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दरअसल जेंडर बदलवाने से पहले अनाया पेशे से क्रिकेटर हुआ करती थीं और क्लब क्रिकेट में उन्हें काफी अनुभव रहा था. अब अगर अनाया दोबारा क्रिकेट खेलना चाहती हैं, तो क्या वो भारत की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं?

2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में डेनियल मैकगेही का नाम खूब चर्चा में आया था. ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं मैकगेही को वर्ल्ड कप के लिए कनाडाई स्क्वाड में चुना गया था. वो दुनिया की ऐसी पहली ट्रांस वुमन बनीं, जिन्होंने किसी देश की महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने कनाडा के लिए 6 मैच खेले, लेकिन उसके बाद ICC ने अपने नियमों में बदलाव कर दिए थे.

क्या टीम इंडिया के लिए खेल सकती हैं अनाया बांगर?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नवंबर 2023 में अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया था. नई पॉलिसी में बताया गया कि जो भी खिलाड़ी पुरुष यौवन के किसी भी रूप से गुजरा है, उसे महिला क्रिकेट मैचों में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी. फिर चाहे उसने कोई भी सर्जरी या कोई भी ट्रीटमेंट क्यों ना करवाया हो. नई पॉलिसी में साफ किया गया कि कोई खिलाड़ी पुरुष से महिला से परिवर्तित हुआ है, उसे महिला क्रिकेट में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी.

इन कारणों से अनाया बांगर को भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने और कोई मैच खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी. अनाया बांगर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखें तो वो अब भी अपने आपको क्रिकेटर बताती हैं. अपनी प्रोफाइल में उन्होंने क्रिकेटर के साथ-साथ खुद को मॉडल भी बताया है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: मैनचेस्टर में सिर्फ 25 रन बनाते ही शुभमन गिल रचेंगे इतिहास, पाकिस्तानी खिलाड़ी का तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन