हवा में था प्लेन, पैसेंजर खोलने लगा इमरजेंसी गेट, हलक में आ गई जान; देखें वीडियो

हवा में था प्लेन, पैसेंजर खोलने लगा इमरजेंसी गेट, हलक में आ गई जान; देखें वीडियो


हवाई जहाज की उड़ान के दौरान ऐसा हंगामा हुआ कि सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं. अमेरिका में उड़ रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने अचानक आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की और एक फ्लाइट अटेंडेंट को धक्का दे दिया. इतना ही नहीं, उसने जान से मारने की धमकी भी दे डाली. मामला इतना गंभीर हो गया कि पायलट को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित रहे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ओमाहा से डेट्रॉइट जा रही थी फ्लाइट

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिका के ओमाहा से डेट्रॉइट जा रही डेल्टा कनेक्शन फ्लाइट 3612 में हुई. फ्लाइट को स्काईवेस्ट एयरलाइंस चला रही थी. गुरुवार शाम करीब 7 बजे (स्थानीय समय) एक यात्री ने अचानक प्लेन के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश शुरू कर दी. जब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन्हें धक्का दे दिया और धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार देगा.

चालक दल को दी जान से मारने की धमकी, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

इस फ्लाइट में उस वक्त 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर यानी चालक दल के लोग सवार थे. जैसे ही पायलट को इस घटना की जानकारी मिली, उसने तुरंत सीडर रैपिड्स, आयोवा में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया, “इस समय यात्री का हमारी फ्लाइट अटेंडेंट से झगड़ा हो रहा है.” हालांकि, वह व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल पाया और किसी को चोट भी नहीं लगी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद 23 साल के मारियो निकप्रेलाज, जो एल्खोर्न, नेब्रास्का का रहने वाला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले उस युवक को विमान से बाहर ले जा रहे हैं. उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं और वह बिना विरोध किए बाहर निकलता है.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को @MarioNawfal नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लोग कुछ भी कर रहे हैं और दुनिया भी उन्हें भाव देने में लगी है. एक और यूजर ने लिखा…लैंड कराने की बजाए दो थप्पड़ देकर शांत कराना चाहिए था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इतने लोगों से एक बदतमीज नहीं संभला.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन