बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर को सेट पर गंभीर चोट लग गई है. जिसकी वजह से शूटिंग भी रूक गई. कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया था कि शाहरुख इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. लेकिन अब ये खबरें सामने आ रही है कि एक्टर घायल नहीं हुए थे.
‘किंग’ के सेट पर शाहरुख खान को नहीं लगी चोट
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान को इन दिनों में कोई चोट नहीं लगी बल्कि उनकी ये चोटें पुरानी हैं. जो कभी-कभी दर्द करती हैं. इसलिए इनके इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ता है. अब एक्टर इन्हीं चोट के इलाज के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. एक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि ‘किंग’ के सेट पर शाहरुख को पीठ में चोट लगने की अफवाह पूरी तरह से ‘झूठी’ हैं वो एकदम ठीक है’
शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में दिखे ये स्टार्स!
बात करें शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की तो इसमें एक्टर पहली बार अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के साथ फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में होंगे.
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे शाहरुख
बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आई थी. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. जिसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा, वैदांग रैना और खुशी कपूर ने भी एक्टिंग में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें –
‘वो आधी रात मुझे होटल बुलाते थे…’, बॉलीवुड का ये चॉकलेटी बॉय हो चुका है कास्टिंग काउच का शिकार, अब छलका दर्द