प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में भीड़ का उमड़ना कोई नई बात नहीं है. ऐसे में बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार को हुई उनकी एक रैली से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. ये वीडियो किसी भाषण, स्वागत या घोषणाओं का नहीं, बल्कि दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाओं के बीच छिड़ी एक जबरदस्त ‘कुर्सी जंग’ का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाएं एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रही हैं और पूरी जगह रणभूमि में तब्दील हो गई है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार को मोतिहारी में हुई पीएम की रैली का है.
रैली में जमकर छिड़ा कुर्सी संग्राम
बताया जा रहा है कि रैली में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बैठने की कुर्सियां कम पड़ गईं. महिलाओं के दो गुटों में इसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हुई जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और फिर कुर्सीबाजी में बदल गई. वीडियो में साफ दिखता है कि महिलाएं एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रही हैं. किसी की साड़ी फंसती है तो कोई अपने सिर को बचाने के लिए कुर्सी को ढाल बना रही है. हालात बेकाबू होते देख सिक्योरिटी फौरन दौड़ पड़ती है और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ मिनटों तक वहां हड़कंप मचा रहता है.
Chair-Kalesh during PM Modi rally in Bihar:
pic.twitter.com/8mv8VazWmh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 19, 2025
वीडियो की नहीं हो पाई पुष्टि
यह साफ नहीं है कि वीडियो किस एंगल से और कब रिकॉर्ड हुआ, लेकिन दावा यही किया जा रहा है कि यह मोतिहारी की उसी रैली का है, जिसमें पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया था. फिलहाल इस वायरल वीडियो पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि “अब रैली में जाना मतलब कुर्सी के लिए खुद को वॉरियर बनाना पड़ेगा”, तो कुछ लिख रहे हैं… “राजनीति में कुर्सी के लिए लड़ाई तो सुनी थी, अब तो जनता भी फील्ड में उतर आई.”
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..कुर्सी की लड़ाई अब जनता तक आई. एक और यूजर ने लिखा…कुर्सी तो सभी को चाहिए तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक तरफ मोतिहारी को मुंबई बनाने की बातें हो रही है और दूसरी ओर जनता ने तैयारियां भी शुरु कर दी है.
नोट: एबीपी लाइव ऐसे किसी वीडियो और घटना की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी सोशल मीडिया और वीडियो के आधार पर दी गई है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल