LPG Cylinder Blast: रसोई गैस सिलेंडर फटने के हादसे अक्सर जानलेवा साबित होते हैं. कई बार लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सिलेंडर का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और हफ्ते-दस दिन में उसकी जांच जरूर करें. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें गैस लीक होने या रेगुलेटर में आग लगने पर क्या करना चाहिए, यह बताया जाता है. लेकिन वास्तविक घटना में लोग घबरा जाते हैं और सही कदम उठाने की बजाय घर छोड़कर भाग निकलते हैं.
अचानक सिलेंडर से निकलने लगी गैस
सिलेंडर फटने का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होने पर उसे बाहर निकाल रही है. गैस का पाइप सांप की तरह जमीन पर रेंग रहा है.
घबराहट में महिला सिलेंडर वहीं छोड़ बाहर भाग जाती है. इस दौरान घर के अंदर लगातार गैस फैलती रहती है और धीरे-धीरे सिलेंडर खाली हो जाता है. इसके बाद पति-पत्नी आराम से घर के अंदर आते हैं और सिलेंडर का रेगुलेटर चेक करते हैं, लेकिन तभी किचन में जोरदार धमाका होता है और पूरे घर में आग गुबार फैल जाताहै. देखिए वीडियो.
They were fortunate that all doors and windows were open, allowing much of the gas to escape outdoors, significantly reducing the explosion’s impact.
pic.twitter.com/fFnDIlHk5F
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 22, 2025
वीडियो देख कई यूजर्स ने किया कमेंट
गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों समय रहते घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे, वरना बड़ी त्रासदी हो सकती थी. हालांकि यह वीडियो कहां का है और घटना कब हुई, इसके बारे में जानकारी नहीं है. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सलाह दी है कि खाना बनाने के बाद गैस रेगुलेटर जरूर बंद करें और सिलेंडर की नियमित जांच कराएं.
ये भी पढ़ें-
Watch: 6 सेकंड में मारे 12 थप्पड़, नशे में धुत युवक ने महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल