TS POLYCET 2025: पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, जानिए फीस, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

TS POLYCET 2025: पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, जानिए फीस, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स


तेलंगाना राज्य में टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने TS POLYCET 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. अब जिन बच्चों ने इस साल पॉलिटेक्निक का एग्जाम दिया था और पहले राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सी कॉलेज में सीट मिली है. यह जानकारी tgpolycet.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. पहले यह रिजल्ट 4 जुलाई को आना था, लेकिन अब इसे 15 जुलाई को जारी किया गया है. अगर किसी को सीट मिल गई है, तो उसे 15 से 18 जुलाई के बीच दो काम करने होंगे. ऑनलाइन फीस भरनी होगी और ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी यानि ये बताना होगा कि वो सीट को स्वीकार कर रहा है.

इस तरह चेक करें अपना अलॉटमेंट

सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट tgpolycet.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार लॉगइन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी. वहां आपको TS Polycet 2025 हॉल टिकट नंबर, ROC फॉर्म नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डालने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपको अपने अलॉटमेंट की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

1- टीएस पॉलीसेट 2025 हॉल टिकट

2- रैंक कार्ड

3- अनंतिम आवंटन पत्र

4- ट्यूशन फीस की रसीद

5- एसएससी या फिर अंकों का ज्ञापन

6- कैटेगरी सर्टिफिकेट

7- आधार कार्ड

यह भी पढ़ें: 25 पर्सेंट से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस राज्य के स्कूलों में चेंज हुआ सिटिंग मॉडल, नहीं होंगे बैकबेंचर्स

अब आगे क्या करें?

अगर आपने ऑनलाइन फीस भर दी है और रिपोर्टिंग कर दी है, तो अब तय तारीख पर अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर खुद उपस्थित होना होगा. इसे “फिजिकल रिपोर्टिंग” कहा जाता है. इस दौरान आपको अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना होगा, जैसे मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ आदि. कॉलेज में रिपोर्ट करने के बाद, आपको वहां से क्लास शेड्यूल, ओरिएंटेशन डेट और पढ़ाई से जुड़ी बाकी जानकारी मिल जाएगी. यानी अब आपकी असली कॉलेज लाइफ शुरू होने वाली है. इसके अलावा जिन छात्रों को पहले राउंड में कोई सीट नहीं मिली है या जिन्होंने दूसरे राउंड में हिस्सा लेने का ऑप्शन चुना है, उन्हें अभी कोई एक्शन नहीं लेना है. उन्हें बस अगले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आने का इंतजार करना है.

यह भी पढ़ें: 12वीं पास करने के बाद ढूंढ रहे कमाई वाला प्रोफेशनल कोर्स, जान लें अपने काम की बात

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन