आज कैसा रहेगा शेयर मार्केट का मूड? Gift निफ्टी ने दे दिया इस बात का संकेत

आज कैसा रहेगा शेयर मार्केट का मूड? Gift निफ्टी ने दे दिया इस बात का संकेत


Stock Market Today: वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को सपाट शुरुआत कर सकते हैं. GIFT निफ्टी भी शेयर बाजार की आज धीमी शुरुआत होने के संकेत दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 25,173 के लेवल के आसपास कारोबार कर रहा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से 5.5 अंक अधिक है. 

सोमवार को लगातार चौथे सत्र बाजार में गिरावट

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ, बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 परसेंट गिरकर 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 67.55 अंक या 0.27 परसेंट फिसलकर 25,082.30 पर बंद हुआ. निवेशक इस दौरान ट्रंप की टैरिफ की धमकियों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे, चीन की दूसरी तिमाही की जीडीपी, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों को लेकर सतर्क हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, IPO लाने की होड़ में 162 कंपनियां; 2.4 लाख करोड़ जुटाने का है टारगेट

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन