सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी. रात के अंधेरे में जब आमतौर पर सड़कें खाली हो जाती हैं और ट्रैफिक कम हो जाता है, उसी वक्त एक ई-रिक्शा चालक ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उसने अपने रिक्शा के पीछे एक-दो नहीं, बल्कि पूरे कई ठेले बांध दिए और उन्हें लेकर मैन रोड पर फर्राटा भरता चला गया. इस दृश्य को देखकर सड़क पर मौजूद लोग रुक-रुककर वीडियो बनाने लगे. किसी ने कहा “भाई ये आदमी तो सड़क का इंजन बन गया”, तो कोई बोला “अब तो रेलवे को भी टक्कर मिलने वाली है!” देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट की गलियों में दौड़ पड़ा और वायरल हो गया.
ई-रिक्शा की बना दी रेल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा सा ई-रिक्शा, जो आमतौर पर सिर्फ दो-चार सवारियों के लिए बना होता है, वह पीछे कई ठेले बांधकर एक लंबी लाइन की शक्ल में चल रहा है. अंधेरी सड़क पर ये पूरा काफिला किसी मालगाड़ी जैसी तस्वीर पेश करता है. खास बात ये रही कि ई-रिक्शा वाले ने न कोई स्पेशल रिफ्लेक्टर लगाया था और न ही कोई संकेत कि वो इतना बड़ा लोड लेकर चल रहा है. इसके बावजूद वो न केवल बैलेंस बनाए हुए था, बल्कि आराम से ट्रैफिक को चीरता हुआ आगे बढ़ रहा था.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 1, 2025
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स बोले, पूरा रेल समाज डरा हुआ है
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा…”लोको पायलट भाइयों, अब संभल जाओ पूरा रेल समाज डरा हुआ है… ट्रैक पर नहीं, सड़क पर भी कॉम्पिटिशन आ गया है!” वहीं कुछ लोगों ने चिंता जताई कि ऐसे स्टंट्स दुर्घटनाओं को न्योता दे सकते हैं और ई-रिक्शा चालकों को जिम्मेदारी के साथ सड़क पर उतरना चाहिए. वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो