सिर्फ एक गलती और हाथ से फिसल गया लॉर्ड्स टेस्ट, टीम इंडिया को भारी पड़ा ऋषभ पंत का ये ब्लंडर


लॉर्ड्स का मैदान कई ऐतिहासिक टेस्ट मैचों का गवाह बना है. इस फेहरिस्त में 2025 का भारत बनाम इंग्लैंड मैच भी जुड़ गया है. किसने सोचा होगा कि पांचवें दिन भारतीय टीम जैसे पानी की एक-एक बूंद इकट्ठा करती रहेगी, लेकिन जब जीत करीब आई तो पानी का घड़ा ही टूट गया. यहां ‘घड़ा टूटने’ से अर्थ मोहम्मद सिराज का वह विकेट है, जिसे देख सभी भारतवासियों का दिल टूट गया था. दरअसल इस मैच में टीम इंडिया से एक गलती ना होती तो शायद उसे आसान जीत मिल गई होती.

सिर्फ एक गलती और…

इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई थी, जिसने जो रूट की 104 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 387 रन बनाए थे. जब भारतीय टीम बैटिंग करने आई तो उसने 107 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. पांचवें क्रम पर ऋषभ पंत बैटिंग करने आए, तो उनकी और केएल राहुल की जोड़ी ने अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए थे.

केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीएच 141 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी. जब भारत की पहली पारी का 66वां ओवर आया तो राहुल के साथ तालमेल की कमी के कारण पंत रन आउट हो गए. पंत काफी तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए. बस फिर क्या था, एक-एक कर भारत के अन्य बल्लेबाज भी नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाते रहे. हालांकि रवींद्र जडेजा की 72 रनों की पारी ने इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने से रोक लिया था.

भारत की पहली पारी भी 387 के स्कोर पर समाप्त हुई, जिससे दोनों टीमों की पहली पारी के बाद किसी के पास बढ़त नहीं थी. अगर उस मौके पर पंत रन आउट ना हुए होते तो शायद भारतीय टीम पहली पारी में 40-50 रनों की बढ़त हासिल कर सकती थी. लॉर्ड्स मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां चेज कर पाना बहुत मुश्किल कार्य है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को बढ़त मिली होती तो शायद उसे ज्यादा से ज्यादा 150 रनों का लक्ष्य मिला होता.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: लॉर्ड्स टेस्ट का वो पल, जिसे देख 140 करोड़ भारतवासियों का टूटा दिल; वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन