शेयर बाजार में आज क्यों इतनी तेज गिरावट? 700 अंक से ज्यादा लुढ़का बीएसई सेंसेक्स, ये है वजह

शेयर बाजार में आज क्यों इतनी तेज गिरावट? 700 अंक से ज्यादा लुढ़का बीएसई सेंसेक्स, ये है वजह


Stock Market Today: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिला है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को सभी सेक्टर्स में बिकवाली की वजह से इसमें करीब एक प्रतिशत की गिरावट आयी. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 700 अंक लुढ़क कर 82,509.59 पर आ गया तो वहीं दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एनएसई पर निफ्टी-50 भी 200 अंक फिसलकर 25,162.25 के स्तर पर पहुंच गया.

हालांकि, एक तरफ जहां एफएमसीजी के स्टॉक्स में तेजी दिखी और सबसे ज्यादा हिन्दुस्तान यूनीलिवर लि. यानी एचयूएल के शेयर 5 प्रतिशत उछले तो वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में जबरदस्त गिरावट दिखी. रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में आज गिरावट के चलते बाजार नीचे आ गया.

किसमें गिरावट किसमें तेजी?

टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) तिमाही के शुक्रवार के आए नतीजे उम्मीद से कम रहे. इसकी वजह से इसके शेयर में करीब 2.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. जबकि दोपहर बाद के सत्र में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स भी 1 प्रतिशत नीचे आ गया.

जिनके शेयरों में दोपहर बाद उछाल आया है वो टॉप फाइव गेनर हैं- हिन्दुस्तान यूनिलिवर 4.77 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.48 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 0.51 प्रतिशत. जबकि, टीसीएस के अलावा जिन शेयरों में आज गिरावट का दौर रहा, उनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 2.43 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.72 प्रतिशत रिलायंस 1.68 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.72 प्रतिशत है.

क्यों गिरा बाजार?

बाजार में आज आईटी से लेकर ऑटो स्टॉक्स तक जबरदस्त बिकवाली का दबाव था. सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर में तेजी देखी गई. बाजार के जानकार की मानें तो वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से लार्ज कैप आईटी फर्म के स्टॉक्स संघर्ष करते हुए दिखे. आईटी स्टॉक्स की कमजोरी और टीसीएस तिमाही नतीजे आने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.85 प्रतिशत की गिरावट ने निवेशकों को निराश किया.

इसके अलावा, निफ्टी मिड कैप 100 भी 0.86 प्रतिशत फिसल गाय तो वहीं निफ्टी स्मॉल कैप 10 भी 1.00 प्रतिशत नीचे आ गया. हालांकि, इंडिया VIX के स्टॉक्स में 1.90 प्रतिशत की तेजी दिखी.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: IMF ने माना भारत का लोहा, UPI की तारीफ कर बोला- फास्ट पेमेंट में इसने बना दिया ग्लोबल लीडर

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन