NDA ऑफिसर को मिलती है 2.5 लाख तक सैलरी, जानिए रैंक के हिसाब से पूरी कमाई

NDA ऑफिसर को मिलती है 2.5 लाख तक सैलरी, जानिए रैंक के हिसाब से पूरी कमाई


देश की रक्षा के लिए काम करने का सपना हर युवा के दिल में होता है. खासकर जब बात NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी से होकर सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनने की हो, तो यह सपना और भी गौरवपूर्ण बन जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि NDA से पास होकर ऑफिसर बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? और जैसे-जैसे रैंक बढ़ती है, वैसे-वैसे यह सैलरी कितनी बढ़ जाती है? आइए जानते हैं.

ट्रेनिंग के दौरान भी मिलती है सैलरी

NDA में एडमिशन के बाद युवाओं को सिर्फ फिजिकल और एकेडमिक ट्रेनिंग ही नहीं दी जाती, बल्कि उन्हें हर महीने एक तय स्टाइपेंड भी मिलता है. ट्रेनिंग के तीन सालों तक उन्हें 56,100 रुपये प्रति माह की फिक्स राशि दी जाती है, जिससे वो आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनते हैं.

ऑफिसर बनते ही सैलरी में होता है इजाफा

जब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवार ऑफिसर के तौर पर कमीशन पाते हैं, तब उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होता है. एक लेफ्टिनेंट के तौर पर उनकी शुरुआत 56,100 रुपये प्रति माह से होती है, जो धीरे-धीरे रैंक के अनुसार बढ़ती जाती है और कुछ वर्षों बाद यह सैलरी लाखों तक पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रैंक के हिसाब से सैलरी का बढ़ना

सेना में जैसे-जैसे ऑफिसर की रैंक बढ़ती है, उनकी सैलरी भी उसी रफ्तार से ऊपर जाती है. एक कैप्टन को लगभग 61,000 से 1.93 लाख रुपये तक, मेजर को 69,000 से 2.07 लाख रुपये तक, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल को 1.21 लाख से 2.12 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है.

इस क्रम में कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल की सैलरी 1.30 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये तक पहुंचती है. सबसे ऊंचे पदों पर, जैसे लेफ्टिनेंट जनरल और आर्मी चीफ (COAS), फिक्स सैलरी मिलती है. लेफ्टिनेंट जनरल को लगभग 2.24 लाख रुपये और सेना प्रमुख को 2.50 लाख रुपये मासिक सैलरी दी जाती है.

भत्तों और सुविधाओं से भी मिलती है राहत

बेसिक सैलरी के अलावा NDA से पास होकर बने अफसरों को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इनमें डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस), ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मिलिट्री सर्विस पे शामिल हैं. साथ ही, उन्हें सरकारी आवास, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, राशन, बच्चों की पढ़ाई में मदद और रिटायरमेंट के बाद पेंशन जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन