कपिल शर्मा शो पर फायरिंग करने वाले हरजीत सिंह के सिर पर लाखों का ईनाम, जानें क्राइम कुंडली


Who is Harjeet Singh Laddi: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में फायरिंग की खबर ने सभी को चौंका दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. इस घटना में नाम सामने आया है हरजीत सिंह उर्फ लाडी का. वो पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है. लाडी के पिता का नाम कुलदीप सिंह है.

NIA ने रखा है 10 लाख का ईनाम
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक लाडी खालिस्तान समर्थक मॉडयूल का एक्टिव मेंबर है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठन के विदेशी आकाओं से जुड़ा है. एनआईए ने हरजीत सिंह उर्फ लाडी को फरार आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम है. लाडी का नाम भारत में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या से भी जुड़ा है. जून 2024 में इस केस की जांच एनआईए को सौंपी गई, जिसमें हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य कई लोग इसके साजिशकर्ता निकले. 

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है लाडी
NIA के मुताबिक हरजीत लाडी न केवल खुद एक्टिव है, बल्कि वो विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों के संपर्क में भी है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गुर्गों के साथ उसकी बातचीत और फंडिंग को लेकर अब तक कई डिजिटल सबूत जुटाए जा चुके हैं.

लाडी के खिलाफ पंजाब में कोई FIR नहीं!
पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक हरजीत सिंह लाडी के खिलाफ कोई औपचारिक एफआईआर या चार्जशीट सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि एनआईए की जांच में उसे मोस्ट वांटेड करार दिया गया है. इससे पता चलता है कि लाडी के खिलाफ जो सबूत हैं वो बेहद संवेदनशील हैं. हरजीत सिंह उर्फ लाडी को पकड़ने के लिए एनआईए ने न सिर्फ घोषणा की है बल्कि सूचना देने के लिए व्हाटसएप, ई-मेल और कंट्रोल रूम नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. ऐसे में अगर लाडी पकड़ा जाता है तो संभव है कि कई और चेहरे बेनकाब होंगे, जो भारत में बैठ कर विदेश में दहशत फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 

स्पेशल एयरक्राफ्ट, 5 सितारा होटल… कंगाल PAK के आर्मी चीफ आसिम मुनीर श्रीलंका में मनाएंगे ‘शाही छुट्टी’

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन