8 सितारों का स्टारडम भी नहीं आया काम, एक हफ्ते में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई ‘मेट्रो इन दिनों’

8 सितारों का स्टारडम भी नहीं आया काम, एक हफ्ते में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई ‘मेट्रो इन दिनों’


Metro In Dino Box Office Collection Day 7: मॉर्डन एज की रोमांटिक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इसने पिछले हफ्ते शुक्रवार (4 जुलाई) को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसे  दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन रिलीज के एक हफ्ते पूरा होने के बाद भी ये 30 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘मेट्रो इन दिनों’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
2007 की कल्ट-क्लासिक ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की स्प्रिचुअल सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनों’ को अनुराग बसु ने निर्देशित किया है. ये मल्टी स्टारर फिल्म अपने दूसरे हफ़्ते में एंट्री करने वाली है. हालांकि ये अभी तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है हालांकि इसने पहले ही हफ़्ते में ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की लाइफटाइम कमाई को मात दे दी थी. वहीं फिल्म के कलेक्शन के बात करें तो

  • ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 3.5 करोड़ से खाता खोला था और दूसरे दिन इसने 6 करोड़ और तीसरे दिन 7.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं चौथे दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ और पांचवें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • छठे दिन इसकी कमाई 2.35 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के 7वें दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 26.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘मेट्रो इन दिनों’ 7 दिन में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख ने अहम रोल प्ले किया है. 8 सितारों के स्टारडम भी इस मूवी के काम नहीं आया है और ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. निराशाजनक बात ये है कि ये 85 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में आधा बजट तो दूर 30 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. ऐसे में फिल्म का बंटाधार हो चुका है और इसके लिए अब अपनी लागत वसूलना मुश्किल लग रहा है.

वैसे भी इस फिल्म को टक्कर देने के लिए 11 जुलाई को राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां भी रिलीज हो रही हैं. इतना ही नहीं पहले से थिएटर में सितारे जमीन पर, मां, एफ1 और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भी मौजूद हैं. ऐसे में  देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है. 

ये भी पढ़ें:-‘पार्लर जाओ फेशियल कराओ’, जब लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, अब ‘पंचायत’ के ‘बिनोद’ का छलका दर्द

 

 

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन