लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई. पहले दिन की समाप्ति तक जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 79 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. रूट अपने टेस्ट करियर के 37वें शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट नितीश कुमार रेड्डी ने लिए, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए.
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. इंग्लिश टीम ने शुरुआत काफी सधे हुए अंदाज में की क्योंकि बेन डकेट और जैक क्रॉली बढ़िया बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे. तभी नितीश कुमार रेड्डी 14वें ओवर में बॉलिंग करने आए, इसी ओवर में उन्होंने बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट झटक लिया. डकेट ने 23 रन और क्रॉली ने 18 रन बनाए.
इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर 109 रनों की साझेदारी की, लेकिन लंच ब्रेक के तुरंत बाद रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को 44 के स्कोर पर चलता किया. हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने 11 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
जो रूट शतक से एक रन दूर
इंग्लैंड ने चौथा विकेट 172 के स्कोर पर गंवाया था. उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स बैजबॉल स्टाइल को त्याग कर बहुत धीमे अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट ने 191 गेंदों में 99 रन बना लिए हैं. यदि दूसरे दिन रूट एक रन बना पाते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक होगा. वो पहले ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन और टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. बेन स्टोक्स ने बेहद धीमे अंदाज में 102 गेंदों में सिर्फ 39 रन बनाए हैं. दोनों की पार्टनरशिप 79 रनों की हो गई है.
यह भी पढ़ें:
4.3 ओवर में ठोके 78, श्रीलंका-बांग्लादेश पहले टी20 मैच में मचा धमाल; इस प्लेयर ने 262 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही