NEET PG 2025 को लेकर फर्जी नोटिस हो रहा वायरल, NBEMS ने जारी की चेतावनी

NEET PG 2025 को लेकर फर्जी नोटिस हो रहा वायरल, NBEMS ने जारी की चेतावनी


अगर आप NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को फर्जी सूचनाओं को लेकर सख्त चेतावनी दी है. बोर्ड ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया, ईमेल, SMS या व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से फैलाए जा रहे फर्जी नोटिस और भ्रामक जानकारी से सतर्क रहें.

NBEMS के मुताबिक, हाल के दिनों में कई उम्मीदवारों को झूठे रिजल्ट, रैंकिंग या अच्छे अंक दिलाने के वादों से जुड़े मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. ये सभी सूचनाएं पूरी तरह फर्जी और गुमराह करने वाली हैं. बोर्ड ने उम्मीदवारों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और ना ही किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसे दें.

असली नोटिस की पहचान कैसे करें?

NBEMS ने एक अहम बात बताते हुए कहा है कि जुलाई 2020 के बाद से बोर्ड की ओर से जारी हर आधिकारिक नोटिस में एक QR कोड शामिल होता है. इस QR कोड को स्कैन करने पर उम्मीदवार सीधे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट के संबंधित नोटिस पेज पर पहुंच जाते हैं. इस तरह वे यह जांच सकते हैं कि जो सूचना उन्हें मिली है, वह असली है या नहीं.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अगर किसी उम्मीदवार को कोई ऐसा संदेश, कॉल या मेल मिलता है जिसमें अच्छे नंबर दिलाने या रैंक बढ़ाने का वादा किया जा रहा हो, तो उसे तुरंत नजरअंदाज करें और उसकी सूचना NBEMS की वेबसाइट पर जाकर जांचें.

सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही लें जानकारी

बोर्ड ने यह भी कहा है कि किसी भी प्रकार की जानकारी, अपडेट या सहायता के लिए उम्मीदवार केवल NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट या का ही उपयोग करें. किसी भी एजेंट या दलाल से संपर्क न करें जो फर्जी वादे कर आपसे पैसे या निजी जानकारी लेने की कोशिश करें.

नीट पीजी 2025 की प्रमुख तिथियां

बोर्ड ने NEET PG 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां भी जारी की हैं. परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को होना है, जबकि एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होंगे. परीक्षा शहर की जानकारी 21 जुलाई को मिलेगी और रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किया जाना संभावित है. रैंक कार्ड और काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन