सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में एक इंडियन स्टाइल टॉयलेट को इस तरह से सजाया गया है जैसे वो कोई हाई-एंड डिस्को क्लब हो. चमकती-दमकती लाइटें, रंग-बिरंगे इफेक्ट्स और म्यूजिक जैसा माहौल देखकर लोग कह रहे हैं, “अब तो टॉयलेट जाने में भी मजा आएगा.” ये वायरल क्लिप इंटरनेट पर मीमर्स और फनी कंटेंट लवर्स की पहली पसंद बन गई है. वहीं यूजर्स इसे देखकर अपना माथा पीटे जा रहे हैं.
टॉयलेट को बना दिया डिस्को
यह अनोखा वीडियो उस आम इंडियन टॉयलेट का है, जिसे किसी ने क्रिएटिविटी की हद तक ले जाकर एक डिस्को टॉयलेट में बदल दिया है. वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक स्क्वॉट टॉयलेट (इंडियन स्टाइल) के चारों ओर डिस्को लाइट्स लगी हुई हैं जो हर सेकंड रंग बदलती हैं. लाल, नीली, हरी और पर्पल लाइट्स जब फ्लैश करती हैं, तो कुछ पलों के लिए ऐसा भ्रम होता है कि कोई नाइट क्लब का एंट्री गेट हो बस DJ की कमी है. वीडियो में टॉयलेट की हालत को देखकर हैकर्स में डर का माहौल है तो वहीं कई लोगों ने कहा है कि इतने खतरनाक लोग आखिर आते कहां से हैं.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को alamin15757 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अरे भाई, फ्रेश ही तो होना है, अब इसे भी डांस करते हुए करेगा क्या. एक और यूजर ने लिखा…हल्के होते होते नाचो, या नाचते नाचते हल्के हो जाओ. मर्जी आपकी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बड़े खतरनाक लोग हैं.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता