पृथ्वी शॉ के बाद इस स्टार तेज गेंदबाज ने भी बदली टीम, IPL में मचाया था धमाल


भारतीय स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने हाल ही में अपनी डोमेस्टिक टीम बदल ली थी. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते थे. लेकिन अब वो महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए दिखेंगे. वहीं अब जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी टीम बदली है. रसिख ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की थी. एसोसिएशन ने रसिख को मंजूरी दे दी है. रसिख अब बड़ौदा के लिए खेलते हुए दिखेंगे. रसिख आईपीएल में भी अच्छा कर चुके हैं.

आईएएनएस से बात करते हुए जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर अनिल गुप्ता ने कहा, “हमने उन्हें एनओसी दे दी है. मुझे ठीक से याद नहीं कि एनओसी कब जारी की गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह पांच-छह दिन पहले ही जारी की गई होगी. अगर वह किसी और टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं, तो हमें क्या फर्क पड़ता है? हमने इस बार छह खिलाड़ियों को एनओसी दी है. हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.”

IPL 2024 के बाद से चर्चा में आ गए थे रसिख

रसिख सिर्फ 19 साल की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बन गए थे. रसिख सबसे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद साल 2022 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में शामिल किया. रसिख को मुंबई में एक और कोलकाता में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. 

रसिख को इसके बाद साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी में टीम में शामिल किया. दिल्ली की टीम में रसिख को ढेर सारे मौके मिले. रसिख ने इस दौरान अच्छा भी किया. रसिख को दिल्ली ने 8 मैच खिलाए. इस दौरान रसिख ने 29.88 की औसत से 9 विकेट झटके.

रसिख का फर्स्ट क्लास करियर

रसिख ने फर्स्ट क्लास में बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. वो सिर्फ 5 मैच खेल पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25.23 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. वहीं 10 लिस्ट ए मैचों में रसिख ने 13 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: 7 शतक और 7 फिफ्टी, लॉर्ड्स में इस इंग्लिश बल्लेबाज की है ‘बादशाहत’; आंकड़े बढ़ा देंगे टीम इंडिया की टेंशन

 

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन